सीकर. रानोली थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक कार से अवैध शराब जब्त की है और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह लोग काफी समय से गुजरात तक शराब की तस्करी कर रहे थे. रानोली थाने के थाना अधिकारी घासी राम मीणा ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जिले भर में अभियान चल रहा है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा के अवैध शराब से भरी एक कार गुजरात जा रही है जो रानोली इलाके से गुजरेगी.
इस पर पुलिस टीम ने अखेपुरा टोल के पास नाकाबंदी की और कार को पकड़ लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली और शराब से भरी मिली. इसके बाद कार में सवार जालौर के गणेश राम और गुजरात के गोकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने पुलिस पूछताछ में कबूला कि यह लोग हरियाणा से गुजरात शराब तस्करी करते हैं.
यह भी पढ़ें- सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला, आदेश की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
कार में हरियाणा निर्मित महंगी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी और इसकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपियों से बरामद की गई कार चोरी की हो सकती है. इसको लेकर भी परिवहन विभाग से जानकारी मांगी जाएगी.