नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना अंतर्गत घाटा में ट्रेलर चालक को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है. मामले के अनुसार चालक से रुपए, जरूरी कागजात सहित ट्रेलर के पीछे की बॉडी और डीजल लेकर बदमाश फरार हो गए. सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
भरतपुर निवासी पीड़ित अशोक कुमार ने बताया, वह निजामपुर से पाटन क्रेशर पर माल लेने के लिए आ रहा था. तभी दूसरे ट्रेलर से साइड को लेकर विवाद हो गया. दूसरे ट्रेलर में करीब आधा दर्जन लोग थे, जिस पर आधा दर्जन लोगों ने ट्रेलर में घुसकर उसे बंधक बनाकर मारपीट की है. उसके पास से रुपए, लाइसेंस सहित जरूरी सामान और ट्रेलर की पीछे की बॉडी व डीजल लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: MP जा रही अवैध शराब से भरी 225 पेटियां जब्त, 2 गिरफ्तार
घटना की जानकारी उस समय हुई, जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे और ट्रेलर वहां खड़ा था. ग्रामीणों ने देखा तो ट्रेलर में चालक के रस्सी से बंधी हुई थी. घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने उसकी रस्सी खोलकर मुक्त किया. वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू दी.