श्रीमाधोपुर (सीकर). श्रीमाधोपुर कस्बे के सीकर बाजार में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सुभाष ट्रेडर्स कंपनी पर दो बाइक सवार बदमाश 1 लाख रुपए पार कर ले गए. दुकान मालिक सुभाष न्यारिया ने बताया, वह सीकर बाजार स्थित सुभाष ट्रेडिंग कंपनी पर बैठा था. तभी दो बाइक सवार दुकान के आगे आए. उनमें से एक युवक जिसने हेलमेट लगा रखा था, दुकान में आया और एक सर्फ उठाकर बोला, ये दे दो.
दुकान मालिक के मुताबिक, मैंने कहा, यह तो फटी हुई है, इसको रख दो दूसरी दे देता हूं. लेकिन वो बोला की आप तो खाली दे दो. उसने एक पॉलिथिन की थैली लेकर उसमें रख ली और पांच सौ रुपए दिए. पैसे काटने के लिए मैं जैसे ही गल्ला खोला तो उस युवक ने मेरे पीछे हाथ करके कहा कि एक यह भी दे दो. मैंने पीछे देखकर कहा कि यहां तो हमारी किताबें पड़ी हैं. यहां तो कोई सामान है ही नहीं तो उसने बोला कि आप देखो तो सही. मैं ज्यो ही पीछे घूमा उसने गल्ले में हाथ डालकर 500-500 रुपए की दो गड्डी निकालकर जेब में रख ली और बाइक पर सवार होकर भाग गए.
यह भी पढ़ें: सीकर: हवाला कारोबार के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में बाइक पर सवार होकर फरार होते हुए दिखाई दिए. घटना की सूचना लगते ही मौकै पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और थानाधिकारी दातार सिंह राठौड़, एएसआई अमीचन्द, चौकी प्रभारी रामगोपाल मय जाप्ते के साथ पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर नाकाबंदी करवाई.