सीकर. लॉकडाउन की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. लेकिन इसके बाद भी शहर में चोरी की वारदातें नहीं रुक रही हैं. एक ही रात में चोरों ने दो दुकानों में सेंध लगा दी.
शनिवार दोपहर में वारदातों का पता चला तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. शहर में 4 दिन पहले एक ही कॉलोनी में तीन जगह चोरी की वारदात हुई थी. जानकारी के मुताबिक शहर के बाजार रोड पर दो सगे भाइयों की कपड़े और वाटर सॉल्यूशन की दुकान हैं. दोनों दुकानें काफी समय से लॉकडाउन के बाद से ही बंद पड़ी थी.
शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए हैं. इस पर दोनों दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर शहर कोतवाल कन्हैयालाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुकान का जायजा लिया तो पता चला कि चोर करीब 2 लाख रुपये के कपड़े और वाटर सॉल्यूशन का सामान ले गए है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
एक ही कॉलोनी में हुई थी चोरी की वारदात
बता दें कि इससे पहले भी सीकर में धोद रोड पर एक ही कॉलोनी में तीन जगह चोरी की वारदातें हुई थी. उन वारदातों का भी अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है.