सीकर. शेखावाटी के सबसे बड़े अस्पताल श्री कल्याण अस्पताल सीकर की बदहाल सफाई व्यवस्था को नगर परिषद सभापति सहित पूरी टीम ने दुरुस्त किया. इस अस्पताल की सफाई को लेकर दो दिन पहले ही कलेक्टर ने नाराजगी जताई थी.
जानकारी के मुताबिक अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी दिन से चौपट थी. लेकिन, अस्पताल प्रशासन सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवा पा रहा था. इसके बाद नगर परिषद की टीम ने तय किया कि छुट्टी के दिन वह सभी वहां पर सफाई करेंगे और अस्पताल की व्यवस्था सुधारेंगे.
पढ़ें: अलवर: सरिस्का में फिर बढ़ रही शिकारियों की आहत, बूंदक से कर रहे शिकार
सीकर नगर परिषद के सभापति जीवण खान के नेतृत्व में 70 लोगों की टीम अस्पताल में पहुंची और सफाई का काम शुरू करवाया. सभापति ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जिला कलेक्टर ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि अस्पताल के अंदर की सफाई का काम अस्पताल प्रबंधन को ही करना होता है. जिसका अलग से ठेका भी दिया हुआ है. लेकिन फिर भी सही तरीके से सफाई नहीं हो रही थी. सभापति ने कहा कि अब समय समय पर यहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.