सीकर. करीब 2 महीने पहले NEET की तैयारी कर रहा एक छात्र हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भाग गया था. जहां पेट पालने के लिए उसे होटल और ढाबों पर बर्तन भी साफ करने पड़े.
जानकारी के मुताबिक चुरू जिले के रतनगढ़ का रहने वाला गौरव नाम का छात्र सीकर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. छात्र पढ़ाई में होशियार है और 10वीं में 80% अंक प्राप्त किए हैं. लेकिन किसी कारण से कोचिंग में उसका मन नहीं लगा और वो परेशान होकर हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भाग गया.
जिसके बाद परिजनों ने सीकर के उद्योग नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने काफी समय तक तलाश किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया. परिजन भी उसे जगह-जगह ढूंढते घूम रहे थे. आखिरकार 2 दिन पहले वो खुद ही वापस अपने हॉस्टल वापस चला आया.
पढ़ें: शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षणः एक स्कूल की व्यवस्था देख हुए अभिभूत, तो दूसरे को लगाई फटकार
छात्र के वापसी पर हॉस्टल संचालक ने उसके परिजनों को सूचना दी और पुलिस को भी बुलाया. परिजनों के आने के बाद 'बाल कल्याण समिति' ने छात्र का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन उसने सीकर में रहने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ रतनगढ़ लेकर चले गए.