सीकर. जिले भर के बैंक कर्मचारी सीकर शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर जमा हुए और यहां पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा और मार्च में भी 3 दिन तक हड़ताल करेंगे और उसके बाद 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Special: जिस वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहते हैं PM मोदी, उसे ही बजट के बारे में कुछ नहीं पता
बैंक एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों का दावा है कि पहले दिन हड़ताल की वजह से जिले में करीब 800 करोड़ का कामकाज और लेनदेन प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ महीने के आखिर में बैंक की हड़ताल के चलते लोगों को बैंक से जुड़े हुए कामों में काफी परेशानी हुई. सोमवार से पहले बैंक नहीं खुलेंगे, इसलिए अगले 2 दिन भी परेशानी उठानी पड़ेगी.