ETV Bharat / city

अनोखा जुनून: खतरनाक सांप पकड़ने के लिए सीकर के युवक ने बना रखा है ग्रुप, डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा था तरीका - 200 से ज्यादा पकड़े सांप

सीकर के एक गांव का एक युवक सांपों को पकड़ने में माहिर है. बता दें कि युवक अभी तक 200 से ज्यादा खतरनाक सांपों को पकड़ चुका है. आश्चर्य करने वाली बात यह कि युवक सांपों को मारता नहीं है. बल्कि, उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता है.

सीकर न्यूज, sikar latest news, खतरनाक सांप पकड़ता है युवक, डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा तरीका,
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:28 PM IST

सीकर. जिले के सावली गांव के रहने वाले राकेश सैनी सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि राकेश ने अभी तक 200 से ज्यादा खतरनाक सांपों को पकड़ा है. राकेश ने बताया कि उसने सांपों को पकड़ने के लिए डिस्कवरी चैनल देखा और वहां से सांपों को पकड़ने का तरीका सिखा.

सीकर के युवक का सांप पकड़ने का अनोखा जुनून

राकेश ने बताया कि करीब 4 साल पहले उन्होंने कुछ लोगों को एक सांप को मारते हुए देखा तो बहुत बूरा लगा. उसी दिन से उन्होंने सोच लिया था कि कितना भी खतरनाक सांप हो वे उसे मारने नहीं देंगे और सुरक्षित स्थान पर छोड़कर आएंगे. उस दिन के बाद से अब तक वह सांप पकड़ने का काम करते हैं.

बता दें कि सांपों को पकड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, कहीं भी सांप निकलता है तो ग्रुप में सूचना आ जाती है. उसके बाद राकेश खुद की बाइक लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं. वहीं सांप को काबू कर उसे पिंजरे में बंद कर लेते हैं. राकेश ने बताया कि अभी तक घर स्कूल गांव सहित कई जगह पर निकले 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं.

किसी से नहीं लेते पैसे

राकेश का कहना है कि चाहे किसी के घर में भी सांप निकल जाए वह जब भी उसे पकड़ने जाते हैं तो खुद की बाइक लेकर जाते हैं. सांप को वहां से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर आते हैं लेकिन किसी से भी इसका पैसा नहीं लेते.

यह भी पढ़ें : सत्ता और संगठन में टकराव के हालात, बीते एक माह की वो घटनाएं जिनमें पायलट और गहलोत हुए आमने-सामने

कई दिन तक देखे सीरियल

सातवीं तक पढ़े राकेश को पहले सांप पकड़ना नहीं आता था. इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक डिस्कवरी और अन्य एनिमल चैनल देखें. खासतौर पर वह सांपों वाले एपिसोड देखते थे. धीरे धीरे उन्हें उसका तरीका समझ में आ गया. अब तो राकेश सांप पकड़ने में इतने माहिर हो चुके हैं कि कोबरा और रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांपों को भी पकड़ लेते हैं.

सीकर. जिले के सावली गांव के रहने वाले राकेश सैनी सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि राकेश ने अभी तक 200 से ज्यादा खतरनाक सांपों को पकड़ा है. राकेश ने बताया कि उसने सांपों को पकड़ने के लिए डिस्कवरी चैनल देखा और वहां से सांपों को पकड़ने का तरीका सिखा.

सीकर के युवक का सांप पकड़ने का अनोखा जुनून

राकेश ने बताया कि करीब 4 साल पहले उन्होंने कुछ लोगों को एक सांप को मारते हुए देखा तो बहुत बूरा लगा. उसी दिन से उन्होंने सोच लिया था कि कितना भी खतरनाक सांप हो वे उसे मारने नहीं देंगे और सुरक्षित स्थान पर छोड़कर आएंगे. उस दिन के बाद से अब तक वह सांप पकड़ने का काम करते हैं.

बता दें कि सांपों को पकड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, कहीं भी सांप निकलता है तो ग्रुप में सूचना आ जाती है. उसके बाद राकेश खुद की बाइक लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं. वहीं सांप को काबू कर उसे पिंजरे में बंद कर लेते हैं. राकेश ने बताया कि अभी तक घर स्कूल गांव सहित कई जगह पर निकले 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं.

किसी से नहीं लेते पैसे

राकेश का कहना है कि चाहे किसी के घर में भी सांप निकल जाए वह जब भी उसे पकड़ने जाते हैं तो खुद की बाइक लेकर जाते हैं. सांप को वहां से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर आते हैं लेकिन किसी से भी इसका पैसा नहीं लेते.

यह भी पढ़ें : सत्ता और संगठन में टकराव के हालात, बीते एक माह की वो घटनाएं जिनमें पायलट और गहलोत हुए आमने-सामने

कई दिन तक देखे सीरियल

सातवीं तक पढ़े राकेश को पहले सांप पकड़ना नहीं आता था. इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक डिस्कवरी और अन्य एनिमल चैनल देखें. खासतौर पर वह सांपों वाले एपिसोड देखते थे. धीरे धीरे उन्हें उसका तरीका समझ में आ गया. अब तो राकेश सांप पकड़ने में इतने माहिर हो चुके हैं कि कोबरा और रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांपों को भी पकड़ लेते हैं.

Intro:सीकर
सीकर जिले के सावली गांव के रहने वाले राकेश सैनी। करीब 4 साल पहले इन्होंने कुछ लोगों को एक सांप को मारते हुए देखा तो इन्हें बहुत बूरा लगा। उसी दिन से इन्होंने सोच लिया था कि कितना भी खतरनाक सांप हो यह उसे मारने नहीं देंगे और सुरक्षित स्थान पर छोड़कर आएंगे। उस दिन के बाद से अब तक 200 से ज्यादा खतरनाक सांपों को पकड़ चुके हैं।

Body:राकेश सैनी ने सांपों को पकड़ने के लिए डिस्कवरी चैनल देखा और उस पर उनको पकड़ने का तरीका सिखा। इसके बाद यह इसी काम में लग गए। सांपों को पकड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया। कहीं भी सांप निकलता है तो इनके ग्रुप में सूचना आ जाती है। उसके बाद तो यह खुद की बाइक लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं। वह जाने के बाद चाहे कितना भी खतरनाक सांप हो उसको यह काबू में कर ही लेते हैं। सांप को पकड़कर तुरंत ही उसे पिंजरे में बंद कर लेते हैं। लोहे का एक पिंजरा हर वक्त अपने साथ रखते हैं। का कहना है कि अभी तक घर स्कूल गांव सहित कई जगह पर निकले 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं।

किसी से नहीं लेते पैसे
राकेश का कहना है कि चाहे किसी के घर में भी सांप निकल जाए वह जब भी उसे पकड़ने जाते हैं तो खुद की बाइक लेकर जाते हैं। सांप को वहां से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर आते हैं लेकिन किसी से भी इसका पैसा नहीं लेते।

कई दिन तक देखे सीरियल
सातवीं तक पढ़े राकेश को पहले सांप पकड़ना नहीं आता था। इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक डिस्कवरी और अन्य एनिमल चैनल देखें। खासतौर पर है सांपों वाली एपिसोड देखते थे। धीरे धीरे उन्हें उसका तरीका समझ में आ गया। अब तो कोबरा और रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांपों को भी पकड़ लेते हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.