सीकर. जिले के सावली गांव के रहने वाले राकेश सैनी सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि राकेश ने अभी तक 200 से ज्यादा खतरनाक सांपों को पकड़ा है. राकेश ने बताया कि उसने सांपों को पकड़ने के लिए डिस्कवरी चैनल देखा और वहां से सांपों को पकड़ने का तरीका सिखा.
राकेश ने बताया कि करीब 4 साल पहले उन्होंने कुछ लोगों को एक सांप को मारते हुए देखा तो बहुत बूरा लगा. उसी दिन से उन्होंने सोच लिया था कि कितना भी खतरनाक सांप हो वे उसे मारने नहीं देंगे और सुरक्षित स्थान पर छोड़कर आएंगे. उस दिन के बाद से अब तक वह सांप पकड़ने का काम करते हैं.
बता दें कि सांपों को पकड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, कहीं भी सांप निकलता है तो ग्रुप में सूचना आ जाती है. उसके बाद राकेश खुद की बाइक लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं. वहीं सांप को काबू कर उसे पिंजरे में बंद कर लेते हैं. राकेश ने बताया कि अभी तक घर स्कूल गांव सहित कई जगह पर निकले 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुके हैं.
किसी से नहीं लेते पैसे
राकेश का कहना है कि चाहे किसी के घर में भी सांप निकल जाए वह जब भी उसे पकड़ने जाते हैं तो खुद की बाइक लेकर जाते हैं. सांप को वहां से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर आते हैं लेकिन किसी से भी इसका पैसा नहीं लेते.
यह भी पढ़ें : सत्ता और संगठन में टकराव के हालात, बीते एक माह की वो घटनाएं जिनमें पायलट और गहलोत हुए आमने-सामने
कई दिन तक देखे सीरियल
सातवीं तक पढ़े राकेश को पहले सांप पकड़ना नहीं आता था. इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक डिस्कवरी और अन्य एनिमल चैनल देखें. खासतौर पर वह सांपों वाले एपिसोड देखते थे. धीरे धीरे उन्हें उसका तरीका समझ में आ गया. अब तो राकेश सांप पकड़ने में इतने माहिर हो चुके हैं कि कोबरा और रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांपों को भी पकड़ लेते हैं.