सीकर. जिले में बीते 3 दिन से सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दी बढ़ने की वजह से यहां जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. पिछले 3 दिन में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हुई और इसी वजह से अचानक से सर्दी बढ़ी है. सीकर जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर मंगलवार सुबह का तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो इस सीजन में सबसे कम है.
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो सीकर में पिछले दो दिन में ही तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है. इसके अलावा लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. शनिवार को तापमान 11.5 डिग्री था. जो कि रविवार सुबह 8.5 डिग्री पर पहुंच गया था. इसके बाद तो तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हुई और सोमवार सुबह तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन मंगलवार सुबह तो तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग का कहना है कि अगर इसी तरह गिरावट जारी रही तो अगले 2 दिन में तापमान माइनस में जा सकता है.
यह भी पढ़ें : सीकर में बढ़ा सर्दी का सितम, 4 डिग्री पर पहुंचा तापमान
विभाग यह भी मान रहा है कि अगर कोहरा या घने बादल छाते हैं तो उसके बाद तापमान वापस ऊपर आ सकता है. अन्यथा माइनस में जाना तय है. अगर इतनी जल्दी तापमान माइनस में जाता है तो फसलों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि इस समय रबी फसलों का उगाई का समय है और कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से फसलें अच्छी तैयार हो रही है. लेकिन अगर तापमान माइनस में जाता है तो फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है.