सीकर. शहर में शुक्रवार रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे एक बुजुर्ग व्यापारी से 80 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है. कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
बताया जा रहा है कि सीकर शहर में दुकान चलाने वाले तुलसी राम नाम का बुजुर्ग व्यापारी अपनी साइकिल से दुकान बंद कर घर जा रहा था. रामलीला मैदान के पास एक कार में सवार होकर चार बदमाश यहां पहुंचे. वे व्यापारी को रुकवा लिया और पैसे छीनने लगे. चारों बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रुपए छीनकर भाग गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक दौड़कर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. युवक ने अपनी बाइक से पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए.
यह भी पढ़ें: ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.