सीकर. विभिन्न समस्याओ से जूझ रहे सीकर के न्यू हाउसिंग बोर्ड के बाशिंदों का गुरुवार को सब्र का बांध टूट गया. सैकडों लोग हाउसिंग बोर्उ के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की और बाद में हाउसिंग बोर्ड के सहायक अभियंता को पूरे न्यू हाउसिंग बोर्ड में घुमा कर समस्याओं से अवगत कराया.
इसके बाद सहायक अभियंता शिव शंकर ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया तो लोग संतुष्ट नहीं हुए. लोगों ने आरोप लगाया कि काफी सालों से समस्या बनी हुई है. सडक टूटी हुई है, गंदगी का अलाम है. नालियो की सफाई नहीं होती है जबकि हाउसिंग बोर्ड डवलपिंग चार्ज लेता है. अधिकारियेां को बार-बार अगवत कराने के बावजूद भी समस्या सालों से जस की तस बनी हुई है. लोगों ने सहायक अभियंता को सड़क के बीचों-बीच बैठा लिया और रास्ता अवरूद्व कर दिया. और नारेबाजी की. सहायक अभियंता के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.
पढ़ें: नागौरः गाय को बचाने के चक्कर में पलडी रोडवेज बस, दर्जनभर यात्री घायल
वहीं लोगो ने साफ कहा कि जब तक उच्च अधिकारी आकर समस्या समाधान का आश्वासन नहीं देंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं सडक पर बैठा कर रखे सहायक अभियंता से जब पूछा गया कि आपको सड़क पर क्यों बैठा रखा है तो अधिकारी का कहना था कि समस्या का समाधान नहीं हो पाया इसलिए बैठा रखा है. फिलहाल सहायक अभियंता को लोगों ने सड़क पर बैठा रखा है अभी तक इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं मिली है.