सीकर. नगर परिषद सीकर ने शुक्रवार को करीब 10 करोड़ रुपये की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस जमीन पर लगभग 12 साल से अतिक्रमण था, जिसे हटाने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे.
नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीकर में सालासर रोड पर स्थित करीब 5 बीघा जमीन पर लंबे समय से लोगों का अतिक्रमण था. इस जमीन पर यह लोग बसे हुए थे और साथ में खेती भी कर रहे थे. यह जमीन करीब 10 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन को लेकर पहले कोर्ट में मामला चला था. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे कि विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए इस जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए.
बता दें कि नगर परिषद सीकर ने कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर बसे सभी लोगों को नोटिस जारी किए. इसके बाद भी जब इन लोगों ने जमीन खाली नहीं की तो शुक्रवार को पुलिस टीम और नगर परिषद की टीम का गठन किया गया और इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया.
सीकर में कई सार्वजनिक स्थानों के लिए नगर परिषद जमीन की कमी से जूझ रहा है. जमीन नहीं होने की वजह से नगर परिषद कई प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर पा रहा है, क्योंकि उन्हें बनाने के लिए जगह नहीं है. यह जमीन खाली होने से अब नगर परिषद को कुछ राहत मिलेगी.