ETV Bharat / city

सीकर नगर परिषद ने 10 करोड़ की जमीन पर से हटाया अवैध अतिक्रमण

सीकर नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की जमीन मुक्त करवाया है. इस जमीन पर लगभग 12 साल से लोगों ने घर बना कर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे कोर्ट ने आदेश के बाद पुलिस की टीम के साथ मिलकर नगर परिषद अतिक्रमण हटवाया.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, Action against illegal encroachment, Sikar City Council
हटावाया अवैध अतिक्रमण
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:23 AM IST

सीकर. नगर परिषद सीकर ने शुक्रवार को करीब 10 करोड़ रुपये की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस जमीन पर लगभग 12 साल से अतिक्रमण था, जिसे हटाने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे.

हटावाया अवैध अतिक्रमण

नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीकर में सालासर रोड पर स्थित करीब 5 बीघा जमीन पर लंबे समय से लोगों का अतिक्रमण था. इस जमीन पर यह लोग बसे हुए थे और साथ में खेती भी कर रहे थे. यह जमीन करीब 10 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन को लेकर पहले कोर्ट में मामला चला था. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे कि विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए इस जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए.

ये पढ़ेंः रियलिटी चेक: मेज नदी हादसे से भी नहीं लिया सबक!, अब प्रशासन को करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार!

बता दें कि नगर परिषद सीकर ने कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर बसे सभी लोगों को नोटिस जारी किए. इसके बाद भी जब इन लोगों ने जमीन खाली नहीं की तो शुक्रवार को पुलिस टीम और नगर परिषद की टीम का गठन किया गया और इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया.

सीकर में कई सार्वजनिक स्थानों के लिए नगर परिषद जमीन की कमी से जूझ रहा है. जमीन नहीं होने की वजह से नगर परिषद कई प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर पा रहा है, क्योंकि उन्हें बनाने के लिए जगह नहीं है. यह जमीन खाली होने से अब नगर परिषद को कुछ राहत मिलेगी.

सीकर. नगर परिषद सीकर ने शुक्रवार को करीब 10 करोड़ रुपये की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस जमीन पर लगभग 12 साल से अतिक्रमण था, जिसे हटाने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे.

हटावाया अवैध अतिक्रमण

नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीकर में सालासर रोड पर स्थित करीब 5 बीघा जमीन पर लंबे समय से लोगों का अतिक्रमण था. इस जमीन पर यह लोग बसे हुए थे और साथ में खेती भी कर रहे थे. यह जमीन करीब 10 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन को लेकर पहले कोर्ट में मामला चला था. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे कि विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए इस जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए.

ये पढ़ेंः रियलिटी चेक: मेज नदी हादसे से भी नहीं लिया सबक!, अब प्रशासन को करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार!

बता दें कि नगर परिषद सीकर ने कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर बसे सभी लोगों को नोटिस जारी किए. इसके बाद भी जब इन लोगों ने जमीन खाली नहीं की तो शुक्रवार को पुलिस टीम और नगर परिषद की टीम का गठन किया गया और इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया.

सीकर में कई सार्वजनिक स्थानों के लिए नगर परिषद जमीन की कमी से जूझ रहा है. जमीन नहीं होने की वजह से नगर परिषद कई प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर पा रहा है, क्योंकि उन्हें बनाने के लिए जगह नहीं है. यह जमीन खाली होने से अब नगर परिषद को कुछ राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.