सीकर. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश की सरकार में झगड़ा खत्म नहीं हुआ है और इनका संघर्ष लंबा चलने वाला है. अभी तो मंत्री बनाने को लेकर भी संघर्ष होगा और सरकार 5 साल तक कोई काम नहीं कर पाएगी. इस बीच केवल प्रदेश की जनता पिसती रहेगी.
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में दो गुट से खुद का झगड़ा पैदा किया गया था. उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार यह दिखावा कर रही है कि हमारा झगड़ा खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अब सरकार में मंत्री बनाने को लेकर घमासान होगा, क्योंकि दोनों गुटों के नेता सभी विधायकों को मंत्री बनाने का आश्वासन देते रहे हैं.
पढे़ंः कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस बात का डर है कि अब उनके पदों पर तलवार लटक रही है और कब किसकी कुर्सी चली जाए कोई पता नहीं है. प्रदेश प्रभारी हटाने की बात पर उन्होंने कहा कि अकेले प्रदेश प्रभारी को हटाने से हालात नहीं सुधरने वाले हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए सीकर सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट को भी राज्य सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. सरकार केवल खुद के झगड़े में उलझी है.