सीकर. सीकर शहर में रहने वाले सिंधी समाज के लोगों को लॉटरी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है. मामले में सिंधी समाज के लोग बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
लोगों का आरोप है कि उन्हीं के समाज का मनोज पेसवानी नाम का एक व्यक्ति लॉटरी कंपनी चलाता था. उसने सीकर में रहने वाले समाज के ज्यादातर लोगों से पैसे लिए और लॉटरी में लगाकर अधिक रुपये देने का झांसा दिया. लोगों का कहना है कि उसने काफी लोगों से तीन-तीन हजार रुपये और कुछ और ज्यादा पैसे लिए. 2017 में उसने यह कंपनी शुरू की थी और हर महीने पैसे लेता था.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
इस तरह उसने लोगों से करीब 60 से 70 लाख रुपए ले लिए. अब जब लोग वापस पैसा मांगने लगे तो उसने कंपनी ही बंद कर दी और फोन भी बंद कर दिया. इस संबंध में दो बार पहले भी समाज के लोग पुलिस से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार...
भरतपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिरों ने कार बेचने के नाम पर एक पुलिस कर्मी से आर्मी मैन बनकर पांच हजार रुपये ठग लिए. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.