सीकर. नगर परिषद का भवन किराए पर था और 2013 में मुख्यमंत्री ने नए भवन का शिलान्यास किया था. उस समय यह दावा किया गया था कि 18 महीने में भवन का काम पूरा हो जाएगा और कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा. लेकिन, 6 साल बीतने के बाद भी कार्यालय शिफ्ट नहीं हो पाया. बता दें कि पिछले दो-तीन महीने से विपक्ष भी इसे लेकर लगातार आंदोलन कर रहा था.
पढ़ें: जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी
शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद सभापति जीवन खान और अन्य पार्षदों की मौजूदगी में भवन शिफ्टिंग का काम शुरू हुआ. इसी कड़ी में सभापति ने बताया कि दशहरे के एक या दो दिन बाद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम तय किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा.