सीकर. कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद भी सरकार की ओर से वित्तीय साल 2020 और 21 की छात्रवृत्ति जारी कर दी गई है. छात्रवृत्ति सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को आवंटित कर दी गई है, लेकिन इसके बाद भी विभाग अभी तक सभी छात्र छात्राओं तक छात्रवृत्ति नहीं पहुंचा पाया है. इसके पीछे विभाग का तर्क है कि छात्र छात्राओं ने अभी तक कम आवेदन किए हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को छात्रवृत्ति के लिए 16 करोड़ 33 लाख रुपए से ज्यादा की रकम आवंटित की जा चुकी है. इन पैसों में से अभी तक विभाग ने 9 करोड़ 11 लाख ही खर्च किए हैं. जबकि अभी तक 7 करोड़ 21 लाख रुपए विभाग के पास पेंडिंग पड़े हैं.
विभाग का कहना है कि अब तक 5092 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभांवित किया है, लेकिन जो पैसा विभाग को मिल पाए हैं वह भी पूरा छात्र-छात्राओं तक नहीं पहुंच पाया है. विभाग को छह श्रेणी की छात्रवृत्ति का पैसा आवंटित किया जाता है. अब विभाग ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा आवेदन करें जिससे उन्हें पैसा दिया जा सके.
इन योजनाओं में आया पैसा
सीकर जिले में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के पास अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत 10 करोड़ 58 लाख, अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत 72 लाख, ओबीसी वर्ग के लिए दो करोड़ 70 लाख, एसबीसी के लिए 2 करोड़ और इबीसी के लिए 10 लाख रुपए आवंटित हुए हैं. इसके साथ-साथ विभाग को 20 लाख रुपए आवंटित हुए हैं.