सीकर. राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ ने कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाने वाले चिकित्सा कर्मियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. संगठन की मांग है कि इस वक्त सबसे ज्यादा संघर्ष चिकित्साकर्मी कर रहे हैं और देश सेवा में जुटे हैं.
राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने सीकर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश मे अब तक 260 चिकित्सक कोरोना ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कई नर्सिंगकर्मी भी जान गंवा जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां ऐसी हैं की कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के पास उनके परिजन तक नहीं जा रहे हैं, इस स्थिति में चिकित्सा कर्मी दिन-रात बीमार लोगों की सेवा में जुटे हैं.
पढ़ेंः स्कूल खोलने का अधिकार केंद्र सरकार राज्यों को दे : डोटासरा
बार-बार कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों के संपंर्क में आने की वजह से वह भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिस वजह से चिकित्सा कर्मी भी अपनी जान गंवा रहे हैं. इसलिए सरकार को यह घोषणा करनी चाहिए कि जिन चिकित्सा कर्मियों की मौत कोरोना मरीजों का उपचार करते हुए हो रही है, उन को शहीद का दर्जा दिया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.