सीकर. निकाय चुनाव के लिए जिले के तीनों निकायों में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को मतदान दलों की रवानगी की गई. सीकर शहर के अलावा नीमकाथाना और खाटू श्याम जी के मतदान दल उन्हीं कस्बों से रवाना हुए. जबकि सीकर के मतदान दल राजकीय श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय से रवाना किए गए.
जानकारी के अनुसार मतदान दलों का 11 बजे से प्रशिक्षण शुरू हुआ, करीब 2 घंटे तक हुए प्रशिक्षण के बाद इनको वहां से रवाना करना शुरू किया गया. शहर के मतदान केंद्रों पर जाने वाले मतदान दलों को कल्याण कॉलेज से रवाना कर दिया गया.
पढ़ें- सीकर में यातायात पुलिस की दादागिरी का Video viral, युवक से की मारपीट
अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सीकर शहर के सभी मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक मतदान दल पहुंच जाएंगे और उसके बाद वहां की व्यवस्थाओं का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो उसको लेकर सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जा रही है. सीकर शहर में 65 वार्ड हैं, जिनमें से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और अब 64 वार्डों में ही मतदान होगा.
चित्तौड़गढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
वहीं, चित्तौड़गढ़ में नगर निकाय के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम तक मतदान किया जाएगा. शुक्रवार को समस्त मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
एडीएम मुकेश कलाल और एसडीएम तेजस्विनी राणा के निर्देशन में समस्त मतदान दलों को शुक्रवार सुबह मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में सघन प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया गया.