सीकर. पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को सीकर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस में अब तक हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जहां शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को भी सम्मानित भी किया गया.
सीकर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले पुलिस के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए. इसके बाद अब तक के पुलिस शहीदों को नमन किया गया और उन सब के नाम बोले गए. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के शहीदों का जीवन प्रेरणादाई है और उन्हें याद करते रहना चाहिए. इसके बाद शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया.
पढ़ें: पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित
इस वजह से मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस-
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख इलाके में भारतीय पुलिस की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी और इसी दौरान उन पर हमला हुआ था. इस हमले में पुलिस के सभी जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से हर साल देशभर में एक साथ पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज और देशभर में हुए पुलिस के शहीदों को नमन किया जाता है.