फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी निजी बस चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार हादसों के बाद भी शराब पीकर लापरवाही से बस चलाने के मामले में कोतवली पुलिस ने एक बस को जप्त किया है. शनिवार को जयपुर से हनुमानगढ़ जा रही एक निजी बस जिसमें करीब 70 सवारियां बैठी थी, उस बस को बस चालक शराब के नशे में 100 किमी की स्पीड से चला रहा था.
लापरवाही से चलती बस को देखन कर फतेहपुर कोतवाली के एक एएसआई ने बस को लक्ष्मणगढ़ थाने के सामने रोकने का इशारा किया, लेकिन शराबी चालक बस को अनियंत्रित तरीके से भगा के ले गया. इसके बाद एएसआई जयप्रकाश ने कोतवाली फतेहपुर में फोन कर जानकारी दी कि एक बस चालक बड़ी लापरवाही से बस चला रहा है. इस पर एएसआई सिद्दीक ने नाकाबंदी कर बस को रुकवाया.
पढ़ेंः प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर रही कामः मंत्री भंवर सिंह भाटी
इसके बाद बस चालक को नीचे आने को कहा तो वह काफी देर तक नीचे नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाया तो शराब के नशे में होने की बात सामने आई. इसके बाद बस को सीज कर चालक लेखराम को गिरफ्तार कर लिया गया. एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि स्लीपर बस सावरियो से भरी हुई थी. बस में 70 से अधिक सवारियां थी. लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी बस ऑपरेटर और बस चालक लापरवाही से बस चलाने से बाज नहीं आ रहे है.