ETV Bharat / city

देशभर में बढ़ती मॉब लिंचिंग मामलों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Rajsamand

देशभर में भीड़ द्वारा हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर सीकर में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं रुकी तो आम आदमी को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा.

देशभर में बढ़ते मॉब लिंचिंग मामलों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 8:13 PM IST

सीकर. शहर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा भीड़ द्वारा हत्या करने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा था. इसके तहत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना तय हुआ था. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों लोग सर्व समाज के बैनर तले इकट्ठे हुए और रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर देश भर में भीड़ द्वारा हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की.

देशभर में बढ़ते मॉब लिंचिंग मामलों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

लोगों ने बताया कि आज हर मामले को धार्मिक रूप दिया जा रहा है. जबकि उसके पीछे के कारण कुछ और होते हैं. इस तरह की घटनाओं से देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है. इसलिए सरकार इन पर तुरंत लगाम लगाएं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं रुकने पर लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा. इस दौरान लोगों ने हाल ही में झारखंड में हुए तबरेज अंसारी की हत्या का मामला भी उठाया.

राजसमंद में भी घटना को लेकर जताया विरोध

राजसमंद में भी घटना को लेकर जताया विरोध
राजसमंद में भी मुस्लिम महासभा राजस्थान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हाल के दिनों में झारखंड में भीड़ द्वारा युवक की हत्या का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की. मुस्लिम महासभा ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा देने की मांग की.

सीकर. शहर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा भीड़ द्वारा हत्या करने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा था. इसके तहत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना तय हुआ था. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों लोग सर्व समाज के बैनर तले इकट्ठे हुए और रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर देश भर में भीड़ द्वारा हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की.

देशभर में बढ़ते मॉब लिंचिंग मामलों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

लोगों ने बताया कि आज हर मामले को धार्मिक रूप दिया जा रहा है. जबकि उसके पीछे के कारण कुछ और होते हैं. इस तरह की घटनाओं से देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है. इसलिए सरकार इन पर तुरंत लगाम लगाएं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं रुकने पर लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा. इस दौरान लोगों ने हाल ही में झारखंड में हुए तबरेज अंसारी की हत्या का मामला भी उठाया.

राजसमंद में भी घटना को लेकर जताया विरोध

राजसमंद में भी घटना को लेकर जताया विरोध
राजसमंद में भी मुस्लिम महासभा राजस्थान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हाल के दिनों में झारखंड में भीड़ द्वारा युवक की हत्या का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की. मुस्लिम महासभा ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा देने की मांग की.

Intro:सीकर
देश में भीड़ द्वारा हत्या के मामलों को लेकर सीकर में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और देशभर में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं नहीं रुकी तो आम आदमी को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा। इन्होंने झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या का मामला उठाया।


Body:सीकर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के लेकर कैंपेन चलाया जा रहा था। इसी के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना तय हुआ था। शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद हजारों लोग सर्व समाज के बैनर तले इकट्ठे हुए और रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर देश भर में हो रही भीड़ द्वारा हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की। इन लोगों ने बताया कि आज हर मामले को धार्मिक रूप दिया जा रहा है जबकि उसके पीछे वजह कुछ और ही होती है। इस तरह की घटनाओं से देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है इसलिए सरकार इन पर तुरंत लगाम लगाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की घटनाएं नहीं रुकती है तो लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।


Conclusion:झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या और देश में बढ़ रही मोबलीचिंग की घटनाओं के विरोध में सीकर में हजारों लोग सड़क पर उतरे। इन लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

बाईट: मोहम्मद फारुख, सरपंच कांसली
Last Updated : Jun 28, 2019, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.