सीकर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच सीकर जिले से अभी तक राहत की खबर है. जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव के सामने नहीं आया है, लेकिन जमात से आए 121 लोगों की वजह से जिले में अभी भी प्रशासन की टेंशन बढ़ी हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 182 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 150 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 31 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. केवल एक पॉजिटिव जो पहले से जयपुर में भर्ती है और दुबई से आया था वही है.
सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिले में 121 लोग ऐसे हैं, जो जमात से आए थे. इनमें से 70 लोग ऐसे हैं जो अन्य जमात से आए हैं और 51 लोग दिल्ली की जमात से आए थे.
पढ़ेंः CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
इन 121 लोगों में से 24 के सैंपल जांच के लिए भिजवा गए थे और उनमें से 23 की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. एक की रिपोर्ट आना बाकी है. इनमें से 70 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिले में अभी भी 398 लोक संस्थागत क्वॉरेंटाइन में है और 24 लोग संस्थागत आइसोलेशन में है.