श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के बाईपास रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दोनों बाइकों पर सवार 1-1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको रेफर किया गया है.
एएसआई अमित चंद ने बताया कि मंडी में पल्लेदारी का काम करने वाले करीरी निवासी मोहरिलाल और फूटाला निवासी बनवारी लाल जाट अपनी बाइक से गांव जा रहे थे. वहीं, नांगल निवासी बलराम कुमावत अपनी इनफील्ड बाइक से खण्डेला की ओर जा रहा था, तभी बाईपास रोड पर दोनों बाइकों के आमने-सामने की भिड़ंत होने पर मोहरी लाल जाट की मौत हो गई.
पढ़े- सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 52 परीक्षा केंद्र, नकल पर साइबर सेल की कड़ी नज़र
वहीं, बनवारी लाल और बलराम घायल हो गए जिनको निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मोहरी लाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायल बनवारीलाल और बलराम को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.