जयपुर. स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यों को लेकर सांसद रामचरण बोहरा ने स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु को दो टूक कहा. उन्होंने पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग की जरूरत नहीं होने की बात कहते हुए, इस प्रोजेक्ट को रोकने और प्रोजेक्ट नहीं रोके जाने की स्थिति में केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाले बजट को रुकवाने की कार्रवाई करने की बात कही.
पढ़ेंः नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन
पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग के विरोध के बीच बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर स्वायत्त शासन विभाग सचिव भवानी सिंह देथा, डायरेक्टर दीपक नंदी और स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु के साथ वार्ता की. इस दौरान सांसद ने पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कहते हुए, अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव में कोई निर्णय ना लिया जाए. परकोटे के लोगों के लिए एकमात्र बड़ा पार्क है. उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ ना करें, और यदि ये प्रोजेक्ट नहीं रोका जाता, तो केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाले बजट को रुकवाने की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा : बीडी कल्ला
हालांकि सीईओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यहां पार्किंग बनाने का फैसला सही है, और फिलहाल मामला कोर्ट में होने का हवाला भी दिया. इस दौरान ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के बारे में भी आपत्ति दर्ज कराई. वहीं, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने उनके विधानसभा क्षेत्र में केबल को अंडरग्राउंड करने और जयपुरिया अस्पताल पार्किंग का काम जल्द पूरा करने को कहा. वहीं बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने चांदपोल अनाज मंडी में सामुदायिक केंद्र बनाए जाने का भी विरोध किया.