ETV Bharat / city

लापरवाही पड़ी जिंदगी पर भारीः पार्थिव शरीर छूने के बाद 17 दिन में 20 लोग गंवा चुके कोरोना से जान

author img

By

Published : May 7, 2021, 7:05 AM IST

Updated : May 8, 2021, 9:50 PM IST

कोरोना संक्रमण के बीच एक लापरवाही सीकर जिले के खीरवा गांव के लोगों को भारी पड़ी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में पिछले 17 दिन में 20 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Death from Corona in Kheerwa village of Sikar, सीकर के खीरवा गांव में कोरोना से मौत
सीकर के खीरवा गांव में कोरोना से मौत

सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के गांव खीरवा में कोविड प्रोटोकॉल के बिना गुजरात से आए एक युवक के शव को छूना ग्रामीणों पर भारी पड़ गया. गांव में पिछले 17 दिन में कोरोना की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. एक गांव में घटित हुए इस घटनाक्रम के बाद से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों गांवों का दौरा किया है. गांव से लोगों के नमूने लिए गए हैं.

सीकर के खीरवा गांव में कोरोना से मौत

जानकारी के मुताबिक गांव का एक युवक गुजरात के सूरत में काम करता था. युवक की मौत होने के बाद उसके शव को 21 अप्रैल को गांव खीरवा में लाया गया. बताया जा रहा है कि युवक के शव को बिना कोविड प्रोटोकॉल के ग्रामीणों ने कथित तौर पर छू लिया. साथ ही अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल भी हुए. जिसके बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए. संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 17 दिन में गांव के करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया.

पढ़ेंः CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

सूत्रों की मानें तो अब तक हुई मौतों में अधिकतर बुजुर्ग शामिल हैं. मामले की सूचना पर उपखंड अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया. जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गांव में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसकी वजह से गांव के सैकड़ों लोग संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की टीम की ओर से गांव का दौरा किया गया. खीरवा गांव में डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. जो भी लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं या फिर जिन्हें किसी प्रकार के लक्षण हैं, उन्हें दवाइयों की किट घर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है.

1500 की आबादी है गांव की

खीरवा गांव की आबादी करीब 1500 की है. गांव में पिछले दो दिन में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग के अधिकारी गांव पर नजर बनाए हुए हैं. गांव में संक्रमण को रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित परिवारों को दवाइयों के किट बांटे जा रहे हैं.

सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के गांव खीरवा में कोविड प्रोटोकॉल के बिना गुजरात से आए एक युवक के शव को छूना ग्रामीणों पर भारी पड़ गया. गांव में पिछले 17 दिन में कोरोना की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. एक गांव में घटित हुए इस घटनाक्रम के बाद से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों गांवों का दौरा किया है. गांव से लोगों के नमूने लिए गए हैं.

सीकर के खीरवा गांव में कोरोना से मौत

जानकारी के मुताबिक गांव का एक युवक गुजरात के सूरत में काम करता था. युवक की मौत होने के बाद उसके शव को 21 अप्रैल को गांव खीरवा में लाया गया. बताया जा रहा है कि युवक के शव को बिना कोविड प्रोटोकॉल के ग्रामीणों ने कथित तौर पर छू लिया. साथ ही अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल भी हुए. जिसके बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए. संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 17 दिन में गांव के करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया.

पढ़ेंः CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

सूत्रों की मानें तो अब तक हुई मौतों में अधिकतर बुजुर्ग शामिल हैं. मामले की सूचना पर उपखंड अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया. जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गांव में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसकी वजह से गांव के सैकड़ों लोग संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की टीम की ओर से गांव का दौरा किया गया. खीरवा गांव में डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. जो भी लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं या फिर जिन्हें किसी प्रकार के लक्षण हैं, उन्हें दवाइयों की किट घर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है.

1500 की आबादी है गांव की

खीरवा गांव की आबादी करीब 1500 की है. गांव में पिछले दो दिन में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग के अधिकारी गांव पर नजर बनाए हुए हैं. गांव में संक्रमण को रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित परिवारों को दवाइयों के किट बांटे जा रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.