सीकर. केंद्र सरकार के निजी करण सहित कई अन्य फैसलों के विरोध में सीकर में सीआईटीयू के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया और रैली निकाली. मजदूर संगठनों ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर हितों पर कुठाराघात कर रही है इसको लेकर मजदूर चुप नहीं बैठेंगे.
सीकर में विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि जमा हुए और उन्होंने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. यहां पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से निजीकरण को बढ़ावा दे रही है वो सरासर गलत है.
पढ़ें - सीकर: पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मजदूर संगठनों की मांग है कि मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी दर ₹600 की जाए और 200 दिन का रोजगार दिया जाए. इसके साथ-साथ किसानों से जो वीसीआर के नाम पर लूट की जा रही है उसे पूरी तरह से बंद किया जाए. जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है वो मजदूरों के साथ सरकार का बहुत बड़ा खिलवाड़ है और सरकार को निजी करण को पहले पूरी तरह से बंद करना चाहिए. सीकर जिला मुख्यालय के अलावा जिले में कई जगह भी प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.