सीकर. बीते माह 6 जुलाई की रात चूरू जिले के सरदारशहर थाने में चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत हो गई थी. साथ ही युवक की भाभी के साथ मारपीट और कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर गुरुवार को सीकर बंद रहा. साथ ही आक्रोश रैली भी निकाली गई.
चूरू मामले से गुस्साए नायक समाज के लोगों ने सीकर बंद का आव्हान किया था. व्यापारिक संगठनों ने एक दिन पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि बंद को समर्थन नहीं दिया जाएगा. ऐसे में नायक समाज के लोग और भीम सेना के पदाधिकारी डाक बंगले में जमा हुए और जाट बाजार तक आक्रोश रैली निकाली.
यह भी पढ़ेंः स्कूल बस ने मारी स्कूल वेन को टक्कर, 2 छात्राएं गंभीर घायल
समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही जयपुर कूच किया जाएगा. जयपुर में सभी समाजों की प्रतिनिधि पड़ाव डालेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि दोषी अधिकारियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.