सीकर. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान शहर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जगह-जगह नाके लगाकर जांच की. सीकर शहर के जाट बाजार में एक सरकारी अध्यापक बाइक लेकर घूमते मिला, जिसकी ड्यूटी दूसरे इलाके में थी.
पहले तो उसने ड्यूटी पर जाता बताया, लेकिन बाद में जब अधिकारियों ने उसका कार्ड मांगा तो पता चला कि सोमवार को कहीं भी ड्यूटी नहीं थी. इसके साथ-साथ बिजली विभाग का एक कर्मचारी अपनी गाड़ी पर फर्जी तरीके से सरकारी ड्यूटी लिखकर घूम रहा था. जबकि वह बाबू था और उसकी कहीं ड्यूटी नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः सीकरः कृषि उपज मंडियों में लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन के छूटे पसीने, जारी की नई गाइडलाइन
साथ-साथ सिविल डिफेंस का एक वॉलिंटियर भी गलत तरीके से ड्यूटी लिख कर घूम रहा था. इनके अलावा भी कई गाड़ियों पर फर्जी तरीके से गवर्नमेंट ड्यूटी लिखा हुआ था, जिनको प्रशासन ने सीज कर दिया. उल्लंघन करने पर कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और इनके निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी.