सीकर. पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) पी. रामजी मंगलवार को सीकर पहुंचे. आईजी यहां पर जिला पुलिस के निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं. साथ ही डीएसपी ऑफिस और एक थाने का भी निरीक्षण करेंगे. सीकर पहुंचते ही आईजी ने पुलिस लाइन में जवानों के साथ संपर्क सभा की और उनकी समस्याओं को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिले के वार्षिक निरीक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.
पुलिस लाइन के दर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण होगा और जिले के सभी अधिकारियों से एक कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि लंबित मुकदमों के साथ-साथ जिले के जो बड़े अपराधों के मुकदमे हैं, उनको लेकर के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर BJP महिला मोर्चा ने इस तरह की तैयारी...
लंबित मुकदमों को जल्द निस्तारण करवाने की प्रयास किए जाएंगे. आईजी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद शहर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद जिले के रानोली थाने का भी निरीक्षण होगा. आईजी ने कहा कि पुलिस के जवानों ने भी कुछ समस्याओं से अवगत करवाया है और उन समस्याओं को जल्द समाधान करने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.