सीकर. राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर को गुटखा और निकोटीन युक्त अन्य पदार्थों पर प्रतिबंधित लगा दिया है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. बता दें कि सोमवार को विभाग ने कई जगह से पान मसाला के सैंपल लिए. वहीं, विभाग का दावा है कि अभी अभियान लगातार जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की निकोटिन युक्त जगदेव और अन्य पान मसाले पर रोक के बाद सोमवार को सीकर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगह-जगह से पान मसाला के सैंपल लिए. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई के बाद से जिले के गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. फूड इंस्पेक्टर रतन गोदारा ने बताया कि जिले भर में अभियान शुरू कर दिया गया है और अब लगातार सैंपल लिए जाएंगे, जिससे की इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश में अलग से काम करेंगे: सतीश पूनिया
रतन गोदारा ने बताया कि फिलहाल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिस भी ब्रांड के पान मसाले और जर्दे में निकोटीन और अन्य पदार्थ पाए जाएंगे, उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग ब्रांड के सैंपल लेकर भेजे जा रहे हैं. लेकिन, जांच रिपोर्ट आने से पहले इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती.