सीकर. जिले के नीमकाथाना में कबाड़ी के गोदाम में सो रहे चौकीदार रणजीत सिंह की हत्या के मामले में (Guard murder case in Sikar) 7 दिन बाद भी पुलिस की ओर से हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करने पर मंगलवार को बीजेपी नेता रघुवीर सिंह भूदोली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकालकर कोतवाली थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया. बाद में उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया.
धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि 7 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा. इससे लोगों में आक्रोश है. उनकी मांग थी कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की. कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण ने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की, लेकिन लोग उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया.
पढ़ें: नसीराबाद में महिला की हत्या, पुलिस ने पड़ताल की तो खुले कई सनसनीखेज राज!
भाजपा नेता रघुवीर सिंह बुधौली एवं सरपंच दिनेश जांगिड़ ने बताया कि प्रशासन की ओर से सोमवार तक का समय दिया गया है. सोमवार तक अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मंगलवार को मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. घटना को लेकर मौके पर थाने के बाहर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. वहीं विरोध में मंगलवार को भूली के बाजार बंद रहे.
बता दें कि 31 अगस्त को भूदोली रोड स्थित कबाड़ के गोदाम में भूदोली निवासी रणजीत सिंह जो कि गोदाम में चौकीदार का काम करता था, उसकी 31 अगस्त की देर रात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण कबाड़ के गोदाम के बाहर धरने पर बैठ गए थे. मौके पर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंचे और लोगों को शांत करवाया.