सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया. जहां पर उन्होंने बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के पुरस्कारों की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- रोमांचक दौर में पहुंचा राजस्थान-बंगाल रणजी मुकाबला
उन्होंने कहा कि गार्गी पुरस्कार के साथ-साथ स्टेट ओपन स्कूल से पास होने वाली बालिकाओं के लिए एकलव्य पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी पुरस्कार केवल तीन बालिकाओं को दिया जाता था,
लेकिन उन्होंने तीनों संकाय में में यह पुरस्कार देने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे भी प्रदेश की सरकार इस तरह के फैसले लेगी, जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे.