सिरोही. राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य (Mount Abu Rajasthan) में वन्य जीवों की विविध प्रजातियों और पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना चाहिए. राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में उनसे मिलने आए भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं उपवन संरक्षक विजयशंकर पाण्डेय से कहा कि आबू पर्वत अभयारण्य क्षेत्र के प्रबंधन के साथ ही इसके विकास पर भी वन विभाग सतत रूप से कार्य करें.
राज्यपाल (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने वन्यजीवों के संरक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसी से यहां के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सकेगा. आबू पर्वत के उप वन संरक्षक पाण्डेय ने आबू पर्वत की जैव विविधता और वनस्पतियों के साथ ही वन क्षेत्र की स्थिति के बारे में विस्तार से राज्यपाल को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पक्षियों की 239 से अधिक प्रजातियों के लिए उत्कृष्ट आवास हैं.
पढ़ें: राजभवन चलेगा माउंट आबू से, 8 दिन के प्रवास पर हिलस्टेशन पहुंचे राज्यपाल
यहां फाइकस एवं जायजा फस प्रजाति के फलदार वृक्ष हैं। आम, जामुन आदि फलों के पेड़ आम जन के साथ ही जंगली जानवरों और पक्षियों को भी पर्याप्त भोजन प्रदान करते हैं. उन्होंने वन्यजीव अभयारण्य और वन क्षेत्र संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल से ब्रह्माकुमारी सारिका, शिविका और डॉ. प्रताप ने की भेंट
राज्यपाल से गुरुवार को राजभवन में ब्रह्माकुमारी सारिका, शिविका और डाॅ. प्रताप ने मुलाकात की. राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राजयोग प्रशिक्षण के साथ ही विश्वविद्यालय के विश्व भर में केंद्र हैं. ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से समाज के हित में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के साथ ही मीडिया से संबंधित कार्यशाला का भी विशेष रूप से आयोजन किया जाता है.
राज्यपाल से बीटीपी के विधायक ने की मुलाकात
राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने मुलाकात की. राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल से भेंट में उन्होंने आबू पर्वत पर पिछले सौ वर्षों से निवासरत आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं व जमीनों का हक दिलाने की मांग भी रखी. राज्यपाल ने इस पर आश्वासन दिया.