ETV Bharat / city

सीकर: सरकारी कर्मचारियों ने उठा ली गरीबों की सहायता, अब होगी कार्रवाई - गरीबों को मिलने वाली सहायता राशि

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर इसका असर व्यापक असर पड़ा है. सरकार लगातार जरुरतमंदों की मदद के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है. वहीं इस सहायता राशि को कुछ कर्माचारियों ने अपने फायदे के लिए उठा लिया हैं. ऐसे में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को इस ओर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी कर्मचारियों ने ली गरीबों की राशि,  Government employees took amount of poor
सरकारी कर्मचारियों ने ली गरीबों की राशि
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:41 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सहायता के लिए सरकार की ओर से दी गई, 2500 रुपये की सहायता राशि को सरकारी कर्मचारी डकार गए. सरकारी कर्मचारियों ने वह पैसा उठा लिया. सीकर में जिला प्रशासन ने अब इस तरह के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को सहायता के लिए सरकार ने पहले 15 सौ और उसके बाद 1000 रुपये जारी किए थे. यह पैसा सीधे गरीब लोगों के खातों में डाला गया था. इस 2500 की सहायता को सीकर में सरकारी कर्मचारियों ने भी उठा लिया.

सरकारी कर्मचारियों ने ली गरीबों की राशि

अब जयपुर से श्रम विभाग ने सीकर जिला प्रशासन को 66 कर्मचारियों की सूची भेजी हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सभी एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि कर्मचारियों से पैसे की वापस वसूली की जाए. इसके साथ-साथ सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश

उन्होंने बताया कि सीकर में जिला प्रशासन ने 12 हजार लोगों को चिन्हित कर उनके खातों में पैसा जिला स्तर से डाला था, उनकी भी जांच करवाई जा रही है. अभी जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खाते में राज्य सरकार के स्तर पर पैसा डाला गया था.

सीकर. कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सहायता के लिए सरकार की ओर से दी गई, 2500 रुपये की सहायता राशि को सरकारी कर्मचारी डकार गए. सरकारी कर्मचारियों ने वह पैसा उठा लिया. सीकर में जिला प्रशासन ने अब इस तरह के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को सहायता के लिए सरकार ने पहले 15 सौ और उसके बाद 1000 रुपये जारी किए थे. यह पैसा सीधे गरीब लोगों के खातों में डाला गया था. इस 2500 की सहायता को सीकर में सरकारी कर्मचारियों ने भी उठा लिया.

सरकारी कर्मचारियों ने ली गरीबों की राशि

अब जयपुर से श्रम विभाग ने सीकर जिला प्रशासन को 66 कर्मचारियों की सूची भेजी हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सभी एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि कर्मचारियों से पैसे की वापस वसूली की जाए. इसके साथ-साथ सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश

उन्होंने बताया कि सीकर में जिला प्रशासन ने 12 हजार लोगों को चिन्हित कर उनके खातों में पैसा जिला स्तर से डाला था, उनकी भी जांच करवाई जा रही है. अभी जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खाते में राज्य सरकार के स्तर पर पैसा डाला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.