सीकर. फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से दोस्ती कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गैंग का सीकर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवक नाइजीरिया का रहने वाला है और युवती मूल रूप से हरियाणा की है, लेकिन उसने नाइजीरियन युवक से शादी कर रखी है.
पुलिस के मुताबिक सीकर में एक महिला नेत्री से फेसबुक पर दोस्ती कर 5 लाख की ठगी की गई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि एक नाइजीरियन गैंग है, जो दिल्ली में रहकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देती है. पुलिस ने आईटी एक्सपर्ट की मदद से इस गैंग का पर्दाफाश किया. मामले में मास्टरमाइंड इगुन फ्रैंक और उसकी साथी मोनिका नायक गाड़वन को नोएडा स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. सीकर पुलिस काफी समय से आरोपियों के पीछे लगी हुई थी.
शनिवार को पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सीकर पहुंची. पुलिस का कहना है कि यह लोग इसी तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर ठगी की वारदात करते हैं. यह जिससे दोस्ती करते हैं उसे विदेशी सामान गिफ्ट में देने का झांसा देते हैं और उसके बाद उससे पैसे ऐंठ लेते हैं. दोनों आरोपियों ने अबतक काफी लोगों से ठगी की है और मामला करोड़ों तक पहुंच सकता है.