सीकर. जिले के खण्डेला में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय गांधी संदेश यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में किया गया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह ने यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजय कुमावत ने बताया कि प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की जीवनी, तीन बंदरो का संदेश, स्वराज, नमक सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन से संबंधित घटनाक्रम को जीवन्त किया गया, साथ ही बच्चों को गांधी जी के स्वरूप बनाकर यात्रा प्रदर्शनी में स्काउट्स की तरफ से रघुपति राघव राजा राम धुन का गायन किया गया.
पढ़ें. सेना में भर्ती होने के लिए दौड़े 3200 युवा, कुछ पास तो कुछ निराश
इस मौके पर विकास अधिकारी रोमा सहारण,तहसीलदार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान, सांख्यकीय अधिकारी विकास कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अनीता वर्मा, सुरेंद्र बराला, सुनील कलावटीया, महिपाल मीणा, और विद्यार्थियों सहित लोग उपस्थित रहे.