ETV Bharat / city

सीकर में लूटपाट के मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

सीकर की दादिया थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

sikar news, crooks arrested, robbery case
सीकर में लूटपाट के मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:56 PM IST

सीकर. जिले की दादिया थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. इन्होंने 1 जनवरी को अपहरण की वारदात की थी उसके बाद से फरार चल रहे थे.

दादिया थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी को लालासी गांव का रहने वाला पंकज अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी लेकर जा रहा था. रास्ते में इनकी आपस में कहासुनी हो गई और इसी दौरान उसके साथियों ने कुछ लोगों को फोन करके बुलाया और दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाश वहां पर पहुंचे. इन लोगों ने पंकज के साथ जमकर मारपीट की और उसकी गाड़ी और पैसे लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर फिर दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- ये दोगले लोग...सीएम गहलोत सहित कांग्रेस पर जमकर किया कटाक्ष

पंकज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए झुंझुनू के रहने वाले दिल प्रकाश, प्रवीण उर्फ पिंटू, संजीव और रविंद्र कटेवा को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी प्रवीण उर्फ पिंटू के खिलाफ 11 मुकदमें पहले से दर्ज हैं और संजीव के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा रविंद्र कटेवा के खिलाफ भी 8 मुकदमे दर्ज हैं.

सीकर. जिले की दादिया थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. इन्होंने 1 जनवरी को अपहरण की वारदात की थी उसके बाद से फरार चल रहे थे.

दादिया थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी को लालासी गांव का रहने वाला पंकज अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी लेकर जा रहा था. रास्ते में इनकी आपस में कहासुनी हो गई और इसी दौरान उसके साथियों ने कुछ लोगों को फोन करके बुलाया और दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाश वहां पर पहुंचे. इन लोगों ने पंकज के साथ जमकर मारपीट की और उसकी गाड़ी और पैसे लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर फिर दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- ये दोगले लोग...सीएम गहलोत सहित कांग्रेस पर जमकर किया कटाक्ष

पंकज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए झुंझुनू के रहने वाले दिल प्रकाश, प्रवीण उर्फ पिंटू, संजीव और रविंद्र कटेवा को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी प्रवीण उर्फ पिंटू के खिलाफ 11 मुकदमें पहले से दर्ज हैं और संजीव के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा रविंद्र कटेवा के खिलाफ भी 8 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.