ETV Bharat / city

सीकर नगर परिषद : कांग्रेस के जीवन खान बने लगातार दूसरी बार महापौर, 65 में से मिले 46 वोट - शहर का विकास

सीकर नगर परिषद के चुनाव में सभापति पद के लिए कांग्रेस के वर्तमान सभापति जीवन खान ने एक बार फिर से कब्जा जमा लिया है. जानकारी के अनुसार जीवन खान सीकर नगर परिषद के इतिहास में दो बार चुने जाने वाले चौथे सभापति बन गए है.

Sikar news, सीकर की खबर
Sikar news, सीकर की खबर
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:52 PM IST

सीकर. नगर परिषद के सभापति पद का होने वाला चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के जीवन खान लगातार दूसरी बार नगर परिषद के सभापति पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. इस बार जीवन खान को 64 में से 45 वोट मिले है. जानकारी के अनुसार सीकर नगर परिषद के दो बार चुने जाने वाले जीवन खान चौथे सभापति हैं.

कांग्रेस के जीवन खान बने लगातार दूसरी बार महापौर

बता दें कि सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने मौजूदा नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी तो कांग्रेस ने जीवन खान पर दांव खेला था. इनके अलावा एक हाइब्रिड प्रत्याशी भी मैदान में था. इस चुनाव में 65 में से 64 पार्षदों ने मतदान किया. वहीं एक पार्षद माकपा की फरजाना बानो वोट देने नहीं आईं. इनमें से जीवन खान को 45 वोट मिले, वहीं भाजपा के अशोक चौधरी को 18 वोट मिले और एक वोट निरस्त हो गया.

पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नगर परिषद पहुंचे 41 पार्षद

चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सभापति जीवन खान ने कहा कि सीकर शहर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी. उन्होंने खुद के सभापति चुने जाने का पूरा श्रेय सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक को दिया. नगर परिषद में 65 में से कांग्रेस के 36 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. जबकि बहुमत के लिए 33 पार्षदों की जरूरत थी, इसके बाद नौ निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया जिससे कांग्रेस को 45 वोट मिले.

सीकर. नगर परिषद के सभापति पद का होने वाला चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के जीवन खान लगातार दूसरी बार नगर परिषद के सभापति पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. इस बार जीवन खान को 64 में से 45 वोट मिले है. जानकारी के अनुसार सीकर नगर परिषद के दो बार चुने जाने वाले जीवन खान चौथे सभापति हैं.

कांग्रेस के जीवन खान बने लगातार दूसरी बार महापौर

बता दें कि सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने मौजूदा नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी तो कांग्रेस ने जीवन खान पर दांव खेला था. इनके अलावा एक हाइब्रिड प्रत्याशी भी मैदान में था. इस चुनाव में 65 में से 64 पार्षदों ने मतदान किया. वहीं एक पार्षद माकपा की फरजाना बानो वोट देने नहीं आईं. इनमें से जीवन खान को 45 वोट मिले, वहीं भाजपा के अशोक चौधरी को 18 वोट मिले और एक वोट निरस्त हो गया.

पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नगर परिषद पहुंचे 41 पार्षद

चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सभापति जीवन खान ने कहा कि सीकर शहर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी. उन्होंने खुद के सभापति चुने जाने का पूरा श्रेय सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक को दिया. नगर परिषद में 65 में से कांग्रेस के 36 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. जबकि बहुमत के लिए 33 पार्षदों की जरूरत थी, इसके बाद नौ निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया जिससे कांग्रेस को 45 वोट मिले.

Intro:सीकर
सीकर नगर परिषद के सभापति के चुनाव में कांग्रेस के जीवन खान लगातार दूसरी बार नगर परिषद के सभापति चुने गए। जीवन खान को 64 में से 45 वोट मिले। सीकर नगर परिषद के दो बार चुने जाने वाले जीवन खान चौथे सभापति हैं।


Body:मंगलवार को सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने मौजूदा नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी तो कांग्रेस ने जीवन खान को प्रत्याशी बनाया था। इनके अलावा एक हाइब्रिड प्रत्याशी भी मैदान में था। इस चुनाव में 65 में से 64 पार्षदों ने मतदान किया एक पार्षद माकपा की फरजाना बानो वोट देने नहीं आई। इनमें से जीवन खान को 45 वोट मिले वहीं भाजपा के अशोक चौधरी को 18 वोट मिले और एक वोट निरस्त हो गया। चुनाव में जीत के बाद सभापति जीवन खान ने कहा कि सीकर शहर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी। उन्होंने खुद के सभापति चुने जाने का पूरा श्रेय सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक को दिया।
नो निर्दलीय पार्षदों ने दिया कांग्रेस को वोट
सीकर नगर परिषद में 65 में से कांग्रेस के 36 पार्षद जीते थे जबकि बहुमत के लिए 33 पार्षदों की जरूरत थी इसके बाद नो निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया इसीलिए कांग्रेस को 45 वोट मिले।



Conclusion:बाईट जीवण खान सभापति सीकर

नोट अभी मौके पर वॉइस ओवर कर पाना संभव नहीं है काफी शोर-शराबा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.