सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट में बड़ी राहत देते हुए स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग-डे' की घोषणा की है. 'नो बैग डे' के पीछे सरकार का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर से पढ़ाई का बोझ कुछ हद तक कम करना है. जिसपर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकारी स्कूलों में शनिवार के दिन नो बैग डे के एलान को शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और उन्हें कई तरह की गतिविधियां करने का मौका मिलेगा.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को अपने सीकर स्थित आवास पर जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े फैसले किए हैं. जिसके चलते आज प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार बढ़ रही है. डोटासरा ने कहा कि शनिवार के दिन बच्चों को स्कूल में बैग लेकर नहीं आने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है. उस दिन बच्चों को अन्य गतिविधियों में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाली गतिविधियों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल किया जाएगा.
पढ़ें: बजट से वनकर्मी निराश, कहा- वन विभाग को लेकर कोई भी ठोस घोषणा नहीं
डोटासरा ने बताया कि शनिवार को अभिभावकों के साथ अध्यापकों की बैठक भी होगी. जिससे बच्चों की प्रगति के बारे में अभिभावकों को पता चल सकेगा. इसके साथ-साथ स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे और उन्हें गुड-टच, बैड-टच के बारे में बताया जाएगा.