सीकर. केंद्र सरकार की ओर से राज्य को कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई ना मिल पाने के कारण जहां राज्य के कई जिलों में वैक्सीन की स्टॉक की मात्रा में कमी आ रही है वहीं सीकर जिले में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.
पूर्व में विभाग की ओर से करीब 200 के लगभग वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे. वहीं अब केवल 6 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. जहां भी केवल आज के लिए ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के डिप्टी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीपी ओला ने बताया कि जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से अब तक जिले में 10985 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें से 329 केस एक्टिव हैं और 9400 से अधिक व्यक्ति संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं और आज 39 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ओला ने बताया कि विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधनों के उपयोग से सैंपलिंग लगातार बढ़ाई जा रही है. कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते आज सिर्फ 6 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है जहां पर भी केवल आज के लिए ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.
ओला ने बताया कि अब यदि कल हमें वैक्सीन प्राप्त हो जाती है तो उसी के अनुपात में विभाग की ओर से वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हमारा प्रयास है कि वैक्सीनेशन के मामले में सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहे.
पढ़ें- Video: ज्ञापन देने आये प्रिंसिपल-व्याख्याताओं पर बिफरे शिक्षा मंत्री, सस्पेंड करने की दे डाली धमकी
शहर के एसके अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र में टीका लगवाने के लिए आई सरला देवी ने बताया कि वह टीकाकरण करवाने के लिए यहां आई थी लेकिन उन्हें यहां आकर पता चला कि विभाग की ओर से वैक्सीन की कमी के चलते यहां पर टीकाकरण नहीं किया जा रहा है.