ETV Bharat / city

तीनों कृषि कानूनों और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में माकपा का प्रदर्शन, दोपहिया वाहन ठेले पर रख निकाली रैली

माकपा की ओर से चलाए जा रहे जन जागृति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने केंद्र की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सीकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

माकपा प्रदर्शन, कृषि कानून , पेट्रोल-डीजल,  CPI(M) protest, agricultural law, petrol-diesel, CPI(M) rally, sikar news
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर माकपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 5:19 PM IST

सीकर. केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में जहां पिछले 6 महीने से देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर शेखावाटी अंचल में कृषि कानूनों का विरोध तेज होता जा रहा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से इन कृषि कानूनों के विरोध के साथ बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों एवं महंगाई के विरोध में पार्टी की ओर से 14 से 21 जून तक जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवम लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं एवं आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत माकपा की ओर से शहर के जाट बाजार से जिला कलेक्ट्रेट तक दोपहिया वाहनों और गैस सिलेंडर को ठेले पर रखकर रैली निकाली गई. इस दौरान केंद्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

पढ़ें: Fuel price: पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा, 18 दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े दाम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सीकर इकाई के पदाधिकारी राम रतन बगड़िया ने कहा कि पूरे देश भर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में एवं बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम व महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है. वर्तमान में भारत सरकार ने पूरे विश्व में पेट्रोल डीजल के नाम पर लूट मचा रखी है और रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. गत वर्ष केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संपूर्ण देश में माकपा प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि वह बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को कम करे और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. महामारी में जान गंवाने वालों के लिए कोरोना से मृत होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाए.

पढ़ें: झालावाड़: पेयजल समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, मटकी फोड़ कर किया प्रदर्शन

क्योंकि कोरोना से प्रभावित परिवारों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने की घोषणाएं की गईं हैं लेकिन जब तक उनके परिवारों के पास इस बात का प्रमाण ही नहीं होगा कि उनके परिजन की मौत कोरोना से हुई है उन्हें सुविधाओं का लाभ कैसे मिलेगा. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि वह 6 महीने तक सभी उपभोक्ताओं को फ्री बिजली प्रदान करे और किसान आंदोलन के दौरान कृषकों पर किए गए गलत मुकदमे भी वापस ले. राम रतन बगड़िया ने कहा कि जहां हमारे द्वारा झूठे मुकदमे करने पर नागौर जिले के मौलासर थाने का घेराव किया जा रहा है तो वहीं यदि भविष्य में सीकर में भी किसान आंदोलन में शामिल हो रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो हम आंदोलन तेज करेंगे.

दूषित पानी सप्लाई ठीक कराने और बिजली दरें कम करने की मांग

रायसिंहनगर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने, नहरों में आ रहे दूषित पानी पर रोक लगाने, बिजली की बढ़ी दरें कम करने, आईजीएनपी में सिंचाई सुविधा जारी करने की मांग को लेकर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से रायसिंहनगर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा. माकपा के श्योपत राम मेघवाल भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने किसानों के नेतृत्व में मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया .

सीकर. केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में जहां पिछले 6 महीने से देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर शेखावाटी अंचल में कृषि कानूनों का विरोध तेज होता जा रहा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से इन कृषि कानूनों के विरोध के साथ बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों एवं महंगाई के विरोध में पार्टी की ओर से 14 से 21 जून तक जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवम लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं एवं आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत माकपा की ओर से शहर के जाट बाजार से जिला कलेक्ट्रेट तक दोपहिया वाहनों और गैस सिलेंडर को ठेले पर रखकर रैली निकाली गई. इस दौरान केंद्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

पढ़ें: Fuel price: पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा, 18 दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े दाम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सीकर इकाई के पदाधिकारी राम रतन बगड़िया ने कहा कि पूरे देश भर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में एवं बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम व महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है. वर्तमान में भारत सरकार ने पूरे विश्व में पेट्रोल डीजल के नाम पर लूट मचा रखी है और रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. गत वर्ष केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संपूर्ण देश में माकपा प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि वह बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को कम करे और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. महामारी में जान गंवाने वालों के लिए कोरोना से मृत होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाए.

पढ़ें: झालावाड़: पेयजल समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, मटकी फोड़ कर किया प्रदर्शन

क्योंकि कोरोना से प्रभावित परिवारों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने की घोषणाएं की गईं हैं लेकिन जब तक उनके परिवारों के पास इस बात का प्रमाण ही नहीं होगा कि उनके परिजन की मौत कोरोना से हुई है उन्हें सुविधाओं का लाभ कैसे मिलेगा. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि वह 6 महीने तक सभी उपभोक्ताओं को फ्री बिजली प्रदान करे और किसान आंदोलन के दौरान कृषकों पर किए गए गलत मुकदमे भी वापस ले. राम रतन बगड़िया ने कहा कि जहां हमारे द्वारा झूठे मुकदमे करने पर नागौर जिले के मौलासर थाने का घेराव किया जा रहा है तो वहीं यदि भविष्य में सीकर में भी किसान आंदोलन में शामिल हो रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो हम आंदोलन तेज करेंगे.

दूषित पानी सप्लाई ठीक कराने और बिजली दरें कम करने की मांग

रायसिंहनगर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने, नहरों में आ रहे दूषित पानी पर रोक लगाने, बिजली की बढ़ी दरें कम करने, आईजीएनपी में सिंचाई सुविधा जारी करने की मांग को लेकर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से रायसिंहनगर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा. माकपा के श्योपत राम मेघवाल भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने किसानों के नेतृत्व में मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.