सीकर. शहर में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के दौरान कन्या कॉलेज में छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले को लेकर माकपा का तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव जारी रहा. इस महापड़ाव को संबोधित करते हुए माकपा के पूर्व विधायक अमराराम ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को 11 बजे 11 माकपा कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठेंगे. गुरुवार शाम तक अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 20 सितंबर को माकपा राज्य भर में एक ऐतिहासिक आंदोलन करेगी. सभी जिला मुख्यालय पर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
विधायक ने कहा कि जिस तरह से 28 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उसको लेकर माकपा ने पहले भी दो बार अपनी नाराजगी जता दी. माकपा ने 30 अगस्त को बड़ी सभा करके राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था और 9 सितंबर को भी सीकर बंद कर सभी सड़कें जाम की गई थी. इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव
उन्होंने कहा कि हमें मजबूर होकर इस आंदोलन को उग्र करना पड़ रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगे पूरी करें जिससे कि जनता को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके. सरकार अगर फिर भी हठधर्मिता अपनाती है तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा और 20 सितंबर को हम जिले भर में ही नहीं बल्कि राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे.