सीकर. जिले की सात नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष के चुनाव रविवार को संपन्न हो गए. इन नगर पालिकाओं में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया और 6 सीटों पर कब्जा किया है जबकि भाजपा को महज एक सीट मिली है. श्रीमाधोपुर सीट भाजपा के खाते में गई है.
लक्ष्मणगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नगरपालिका होने की वजह से ये सीट जिले की सबसे हॉट सीट थी. यहां पर भाजपा और कांग्रेस को बराबर बराबर सीटें मिली थी, लेकिन पालिका अध्यक्ष कांग्रेस के मुस्तफा कुरेशी चुने गए. मुस्तफा को 40 में से 23 वोट मिले. 55 साल के मुस्तफा कुरेशी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव हैं. मुस्तफा कुरेशी दसवीं तक पढ़े लिखे हैं.
लोसल: यहां पर कांग्रेस की शमू बानो नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई है. नगर पालिका के गठन के बाद यहां पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय को पालिका अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. सातों नगर पालिका सबसे युवा पालिका अध्यक्ष उम्र 31 वर्ष है. चुनाव में 35 में से 24 वोट मिले. ये सातवीं तक पढ़ी लिखी है. इनके ससुर लोसल कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष हैं.
खंडेला: यहां से कांग्रेस के याकूब मलकान नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. इन्हें 25 में से 11 वोट मिले 9 वोट निर्दलीय को मिले और 5 वोट भाजपा को मिले. याकूब दसवीं तक पढ़े लिखे हैं और इनकी उम्र 52 साल है. इनकी पत्नी भी पहले दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी है.
रींगस: यहां से कांग्रेस के अशोक कुमावत पालिका अध्यक्ष चुना गए हैं. अशोक कुमावत को 35 में से 18 वोट मिले. अशोक कुमावत की उम्र 35 साल है और ये पहले भी पार्षद रहे हैं. कुमावत समाज के पार्षद ज्यादा होने की वजह से कांग्रेस ने इनको मैदान में उतारा था.
श्रीमाधोपुर: भाजपा के हरि नारायण महंत पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं उन्हें 35 में से 18 वोट मिले. हरिनारायण चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे, इससे पहले 50 साल तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. उम्र 78 साल है और दसवीं तक पढ़े लिखे हैं.
पढ़ें- किसान आंदोलन: सीकर में जगह-जगह जाम किए गए हाईवे, जिले के सभी टोल को करवाया बंद
फतेहपुर शेखावाटी: यहां से कांग्रेस के मुस्ताक नजमी पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें 55 में से 31 वोट मिले जबकि भाजपा की समा को 24 वोट मिले. मुस्ताक पहले भी दो बार पार्षद रह चुके हैं इनकी उम्र 51 साल है और 12वीं तक पढ़े लिखे हैं.
रामगढ़ शेखावाटी: यहां से कांग्रेस के दुदाराम पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. दुदाराम एडवोकेट है और पहले भी पार्षद रह चुके हैं. पिछले कार्यकाल में रामगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष थे.
हरि नारायण महंत सबसे बुजुर्ग दो शमू बानो सबसे युवा
जिले में चुने गए सात नगर पालिकाओं के अध्यक्षों में से श्रीमाधोपुर के हरि नारायण महंत सबसे बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 78 साल है और लोसल की शमू बानो सबसे युवा हैं. जिनकी उम्र 31 साल है. रामगढ़ से पालिका अध्यक्ष चुने गए दुदाराम एलएलबी है और सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं जबकि शमू बानो 7वीं पास है.