फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली इलाके में एन एच 58 पर जीप व ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिससे जीप चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाल उदय सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात को बाटड़ानाऊ निवासी मेघ सिंह शेखावत अपनी जीप से फतेहपुर से अपने गांव बाटड़ानाऊ जा रहे थे.
जिस पर सामने से आ रहे ट्रक से जीप टकरा गई और मेघ सिंह शेखावत उसमें घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मेघ सिंह को धानुका अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
-
आज मैंने जिला कांग्रेस कमेटी सीकर के सचिव और मेरी विधानसभा के ग्राम #बाटड़ानाऊ में पार्टी के सबसे मज़बूत स्तंभ, #मेघ_सिंह_जी_शेखावत को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेघसिंह जी का यूँ जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ मेरे लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है,भगवान उनकीआत्मा को शांति दे🙏🏻 pic.twitter.com/CrCrj0V0Nq
">आज मैंने जिला कांग्रेस कमेटी सीकर के सचिव और मेरी विधानसभा के ग्राम #बाटड़ानाऊ में पार्टी के सबसे मज़बूत स्तंभ, #मेघ_सिंह_जी_शेखावत को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 3, 2020
मेघसिंह जी का यूँ जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ मेरे लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है,भगवान उनकीआत्मा को शांति दे🙏🏻 pic.twitter.com/CrCrj0V0Nqआज मैंने जिला कांग्रेस कमेटी सीकर के सचिव और मेरी विधानसभा के ग्राम #बाटड़ानाऊ में पार्टी के सबसे मज़बूत स्तंभ, #मेघ_सिंह_जी_शेखावत को एक सड़क दुर्घटना में खो दिया
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 3, 2020
मेघसिंह जी का यूँ जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ मेरे लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है,भगवान उनकीआत्मा को शांति दे🙏🏻 pic.twitter.com/CrCrj0V0Nq
इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अस्तपाल के बाहर जमावड़ा होना शुरू हो गया. वहीं, गुरूवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से घटना के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें: जोधपुर के एम्स में इंडो स्वीडन इनोवेशन सेंटर ऑन्कोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हुई शुरूआत
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए मेघ सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें कंधा दिया. मेघ सिंह शेखावत सीकर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव थे और पूर्व में उप सरपंच भी रह चुके थे. वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि आज मैंने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और मेरे विधानसभा के ग्राम बाटड़ानाऊ में पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ मेघ सिंह शेखावत को सडक़ दुर्घटना में खो दिया है.