ETV Bharat / city

स्पेशल : BJP गहलोत सरकार की विफलताओं को तो कांग्रेस कृषि कानूनों को मुद्दा बनाने की जुगत में, माकपा का अलग अंदाज

सीकर में पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में असलियत सामने आ जाएगी. राजनैतिक दलों के सिंबल पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. सभी दलों ने टिकट वितरण की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बार के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस जहां केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को मुद्दा बनाने की जुगत में है. वहीं, बीजेपी राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाने के दावे कर रही है.

जिला परिषद चुनाव  विधायक कामरेड अमराराम  राजस्थान की राजनीति  सीकर जिला परिषद  News of Sikar  Rajasthan news  Sikar District Council  Politics of Rajasthan  MLA Comrade Amaram  District Council Election  Panchayat Samiti Election  Communist Party of India
पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव का बिगुल बजा
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:27 PM IST

सीकर. जिला परिषद के साथ-साथ इस बार 12 पंचायत समितियों के लिए मतदान होना है. सीकर जिले की जिला प्रमुख का पद पिछले पांच साल तक बीजेपी के पास रहा है. पहले जिले में नौ पंचायत समितियां थीं. इस बार तीन पंचायत समितियां नई बनने से प्रधानों की संख्या भी बढ़ेगी. सीकर जिला परिषद में पिछली बार की तरह इस बार भी 39 वार्ड ही हैं.

पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव का काउंटडाउन शुरू...

अगर पिछले कुछ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी में ही सीधी टक्कर हुई है. लेकिन माकपा भी पीछे नहीं रही है और हर बार कुछ वार्ड जीते हैं. कई जगह अच्छे वोट लिए हैं. पंचायत चुनाव में सभी की जीत के अपने-अपने दावे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: राजनीतिक खींचतान के बीच डांवाडोल स्थिति में झुंझुनू नगर परिषद, हर दो महीने में बदलते हैं आयुक्त

कृषि कानूनों को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

सीकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीएस जाट का कहना है कि इस बार के पंचायत चुनाव में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को बड़ा मुद्दा बनाएंगे. साथ ही किसानों से अपील करेंगे कि बीजेपी को हराया जाए. राज्य सरकार की उपलब्धियों के सवाल पर उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत देने वाले फैसले किए हैं. कोरोना काल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. लेकिन कांग्रेस मुख्यतौर पर किसान कानूनों को मुद्दा बनाने वाली है.

जिला परिषद चुनाव  विधायक कामरेड अमराराम  राजस्थान की राजनीति  सीकर जिला परिषद  News of Sikar  Rajasthan news  Sikar District Council  Politics of Rajasthan  MLA Comrade Amaram  District Council Election  Panchayat Samiti Election  Communist Party of India
बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लूट का जनता जवाब देगी : माकपा

यह भी पढ़ें: स्पेशल: परिवहन विभाग में धूल फांक रहीं फाइलें, कागजोंं में चल रही योजना...मंत्री के आदेश भी हवा-हवाई

गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाएगी बीजेपी...

बीजेपी जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी का कहना है कि पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सरकार ने एक भी अच्छा काम नहीं किया है. इस वजह से जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है. बीजेपी पंचायत चुनाव में हर वोटर तक सरकार की नाकामियों को पहुंचाएगी.

बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लूट का जनता जवाब देगी : माकपा

माकपा नेता और पूर्व विधायक कामरेड अमराराम का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की गहलोत सरकार दोनों ने किसानों को लूटने का काम किया है. केंद्र ने तीन कानून ऐसे बनाए हैं, जो किसानों की कमर तोड़ने वाले हैं. राज्य सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. इन दोनों पार्टियों को जनता पंचायत चुनाव में सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: निजी अस्पतालों में बदला इलाज का पैटर्न, 25 और 75 प्रतिशत के अनुपात में बंटे कोविड और अन्य मरीज

आपको बता दें कि सीकर जिला परिषद में पिछले चुनाव में भी 39 वार्ड थे. इनमें से बीजेपी ने 23 वार्डों में जीत हासिल की थी और बीजेपी की अपर्णा रोलन जिला प्रमुख बनी थीं. इसके अलावा कांग्रेस ने 11, माकपा ने चार और निर्दलीय ने एक वार्ड में जीत दर्ज की थी. सीकर जिला परिषद में कांग्रेस ने 3 लाख 60 हजार 26 वोट हासिल किए थे. वहीं बीजेपी को 3 लाख 82 हजार 827 वोट मिले थे. माकपा ने दोनों दलों को चुनौती दी थी और 75 हजार 904 वोट हासिल किए थे.

जिला परिषद चुनाव  विधायक कामरेड अमराराम  राजस्थान की राजनीति  सीकर जिला परिषद  News of Sikar  Rajasthan news  Sikar District Council  Politics of Rajasthan  MLA Comrade Amaram  District Council Election  Panchayat Samiti Election  Communist Party of India
गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाएगी बीजेपी

सीकर जिले में पिछली बार नौ पंचायत समितियां थीं, जिनमें से पांच में कांग्रेस ने प्रधान बनाए थे. नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, धोद, पिपराली और श्रीमाधोपुर में कांग्रेस के प्रधान बने थे. वहीं पाटन, खंडेला, फतेहपुर और दांतारामगढ़ में बीजेपी के प्रधान बने थे. वहीं इस बार अजीतगढ़, नेछवा और पलसाना नई पंचायत समिति बनी है.

सीकर. जिला परिषद के साथ-साथ इस बार 12 पंचायत समितियों के लिए मतदान होना है. सीकर जिले की जिला प्रमुख का पद पिछले पांच साल तक बीजेपी के पास रहा है. पहले जिले में नौ पंचायत समितियां थीं. इस बार तीन पंचायत समितियां नई बनने से प्रधानों की संख्या भी बढ़ेगी. सीकर जिला परिषद में पिछली बार की तरह इस बार भी 39 वार्ड ही हैं.

पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव का काउंटडाउन शुरू...

अगर पिछले कुछ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी में ही सीधी टक्कर हुई है. लेकिन माकपा भी पीछे नहीं रही है और हर बार कुछ वार्ड जीते हैं. कई जगह अच्छे वोट लिए हैं. पंचायत चुनाव में सभी की जीत के अपने-अपने दावे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: राजनीतिक खींचतान के बीच डांवाडोल स्थिति में झुंझुनू नगर परिषद, हर दो महीने में बदलते हैं आयुक्त

कृषि कानूनों को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

सीकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीएस जाट का कहना है कि इस बार के पंचायत चुनाव में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को बड़ा मुद्दा बनाएंगे. साथ ही किसानों से अपील करेंगे कि बीजेपी को हराया जाए. राज्य सरकार की उपलब्धियों के सवाल पर उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत देने वाले फैसले किए हैं. कोरोना काल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. लेकिन कांग्रेस मुख्यतौर पर किसान कानूनों को मुद्दा बनाने वाली है.

जिला परिषद चुनाव  विधायक कामरेड अमराराम  राजस्थान की राजनीति  सीकर जिला परिषद  News of Sikar  Rajasthan news  Sikar District Council  Politics of Rajasthan  MLA Comrade Amaram  District Council Election  Panchayat Samiti Election  Communist Party of India
बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लूट का जनता जवाब देगी : माकपा

यह भी पढ़ें: स्पेशल: परिवहन विभाग में धूल फांक रहीं फाइलें, कागजोंं में चल रही योजना...मंत्री के आदेश भी हवा-हवाई

गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाएगी बीजेपी...

बीजेपी जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी का कहना है कि पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सरकार ने एक भी अच्छा काम नहीं किया है. इस वजह से जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है. बीजेपी पंचायत चुनाव में हर वोटर तक सरकार की नाकामियों को पहुंचाएगी.

बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लूट का जनता जवाब देगी : माकपा

माकपा नेता और पूर्व विधायक कामरेड अमराराम का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की गहलोत सरकार दोनों ने किसानों को लूटने का काम किया है. केंद्र ने तीन कानून ऐसे बनाए हैं, जो किसानों की कमर तोड़ने वाले हैं. राज्य सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. इन दोनों पार्टियों को जनता पंचायत चुनाव में सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: निजी अस्पतालों में बदला इलाज का पैटर्न, 25 और 75 प्रतिशत के अनुपात में बंटे कोविड और अन्य मरीज

आपको बता दें कि सीकर जिला परिषद में पिछले चुनाव में भी 39 वार्ड थे. इनमें से बीजेपी ने 23 वार्डों में जीत हासिल की थी और बीजेपी की अपर्णा रोलन जिला प्रमुख बनी थीं. इसके अलावा कांग्रेस ने 11, माकपा ने चार और निर्दलीय ने एक वार्ड में जीत दर्ज की थी. सीकर जिला परिषद में कांग्रेस ने 3 लाख 60 हजार 26 वोट हासिल किए थे. वहीं बीजेपी को 3 लाख 82 हजार 827 वोट मिले थे. माकपा ने दोनों दलों को चुनौती दी थी और 75 हजार 904 वोट हासिल किए थे.

जिला परिषद चुनाव  विधायक कामरेड अमराराम  राजस्थान की राजनीति  सीकर जिला परिषद  News of Sikar  Rajasthan news  Sikar District Council  Politics of Rajasthan  MLA Comrade Amaram  District Council Election  Panchayat Samiti Election  Communist Party of India
गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाएगी बीजेपी

सीकर जिले में पिछली बार नौ पंचायत समितियां थीं, जिनमें से पांच में कांग्रेस ने प्रधान बनाए थे. नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, धोद, पिपराली और श्रीमाधोपुर में कांग्रेस के प्रधान बने थे. वहीं पाटन, खंडेला, फतेहपुर और दांतारामगढ़ में बीजेपी के प्रधान बने थे. वहीं इस बार अजीतगढ़, नेछवा और पलसाना नई पंचायत समिति बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.