सीकर. प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार ने अहम घोषणा की है. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत की गई घोषणा के मुताबिक अब ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ सकेंगे. इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार रात जानकारी दी है.
गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रदेश में निजी स्कूलों में अब तक एक लाख तक की आय वाले अभिभावकों के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश मिलता था. लेकिन, अब इस आय सीमा को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है. इससे अब जरूरतमंद परिवारों के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ सकेंगे.
पढ़ें: वित्त मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए की गई घोषणा आंकड़ों का मायाजाल: सीएम गहलोत
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली सरकार ने इसे घटाकर एक लाख किया था, जिसे फिर से बढ़ाया गया है. नई घोषणा से प्रदेश में कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ने का मौका मिल सकेगा.
पढ़ें: लॉकडाउन का असर: बंद पड़े करीब 900 करोड़ के कार्य को UIT ने करवाया शुरू, यहां-यहां हो रहा कार्य
शिक्षा मंत्री ने 3 दिन पहले मुख्यमंत्री के सामने रखा था प्रस्ताव...
शिक्षा मंत्री ने 3 दिन पहले मुख्यमंत्री के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये प्रस्ताव रखा था कि आरटीई एक्ट के तहत आय सीमा को ढाई लाख रुपये किया जाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है. इस कानून के तहत निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीट गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होती है और उन्हें मुफ्त में पढ़ाना होता है.