ETV Bharat / city

सीकर : दांतारामगढ़ में नकली इंजन ऑयल बेचने का मामला...दो आरोपी गिरफ्तार - Dantaramgarh Food Poisoning Case

सीकर जिले के दांतारामगढ़ पुलिस ने सुरेरा में नकली इंजन ऑयल बेचते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने नकली कैस्ट्रोल ऑयल के डिब्बे भी बरामद किए.

Latest news of Sikar Dantaramgarh,  Dantaramgarh Fake Engine Oil Case
नकली इंजन ऑयल बेचने का मामला
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:30 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ पुलिस ने सुरेरा में नकली इंजन ऑयल बेचते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने नकली कैस्ट्रोल ऑयल के डिब्बे भी बरामद किए.

नकली इंजन ऑयल बेचने का मामला

थानाप्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने नकली उत्पादों को बेचने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृत्ताधिकारी बनवारी धायल के निर्देशन और हिम्मत सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कैलाश चन्द रामचन्द्र और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार गिरधारी लाल ने सूचना संकलन से पाया कि ग्राम सुरेरा मे दुकान संचालक श्याम ऑटो पार्टस और बालाजी ऑटो पार्टस सुरेरा कैस्ट्रोल एक्टिव इंजन ऑयल के नकली उत्पाद बेच रहे हैं.

वाहन संचालको से कैस्ट्रोल इंजन ऑयल नकली डालकर असली के रूपये प्राप्त कर धोखाधडी कर रहे हैं. जिस पर कैस्ट्रोल कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कैस्ट्रोल ऑयल के डिब्बों की जांच की गई तो ऑयल नकली पाया गया. जिस पर ऑटो पार्टस दुकान संचालक की दुकान से नकली केस्ट्रोल ऑयल के डिब्बों को जब्त कर सील किया गया. दोनों दुकान संचालकों प्रहलाद पुत्र भंवरलाल रैगर उम्र 30 साल निवासी सुरेरा तथा राजू रैगर पुत्र मालुराम उम्र 26 साल निवासी सुरेरा पुलिस थाना को मौके पर गिरफ्तार कर कॉपीराईट एक्ट में दर्ज मामला किया गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

पढ़ें- संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने किया खाटू श्याम मंदिर परिसर का दौरा...सामोद स्कूल में ली 'क्लास'

दांतारामगढ में फूड पॉयजनिंग का मामला

दांतारामगढ़ में फूड पॉयजनिंग से दो जने बीमार हो गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दांतारामगढ़ पहुंचकर संबंधित मिठाई की दुकान और अन्य दुकानों से सैंपल उठाए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम को दांतारामगढ़ की एक मिठाई की दुकान से कचौरी और कोल्डड्रिंक लेकर कुछ लोगों ने सेवन किया था. जिसके बाद दो जने बीमार हो गए थे.

पीड़ित लोगों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को देखा तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक्सपायरी डेट की पाई गई. इधर तबीयत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार की रात गिरधारी लाल और विनोद कुमार को दांता के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही मिठाई की दुकान की शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को की गई. बाद में जिला स्वास्थ्य अधिकारी रतनलाल गोदारा टीम के साथ बुधवार को दांतारामगढ पहुंचे और संबंधित मिठाई की दुकान सहित अन्य दुकानों के सैंपल लिए. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई के चलते अधिकांश मिठाई और किराने की दुकानें बंद हो गई.

दिवेर पुलिस ने छुरा लेकर घूमते आरोपी को किया गिरफ्तार

राजसमंद में देवगढ़ के दिवेर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन और धारदार छुरा लेकर ग्रामीणों को भयभीत करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव की ओर से चलाए जा रहे अवैध हथियार और अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता वृताअधिकारी भीम हेमन्त कुमार के सानिध्य में दिवेर थाना प्रभारी एएसआई अर्जुन सिंह रामचंद्र ,कुलदीप गिरधारी लाल रमेश की टीम गठित टीम ने मादा की बस्सी में खुलेआम एक धारदार हथियार छुरा लेकर लोगों में भय पैदा कर रहे व्यक्ति ललित कुमार पिता सोहनलाल सालवी निवासी मादा की बस्सी थाना दिवेर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ पुलिस ने सुरेरा में नकली इंजन ऑयल बेचते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने नकली कैस्ट्रोल ऑयल के डिब्बे भी बरामद किए.

नकली इंजन ऑयल बेचने का मामला

थानाप्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने नकली उत्पादों को बेचने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृत्ताधिकारी बनवारी धायल के निर्देशन और हिम्मत सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कैलाश चन्द रामचन्द्र और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार गिरधारी लाल ने सूचना संकलन से पाया कि ग्राम सुरेरा मे दुकान संचालक श्याम ऑटो पार्टस और बालाजी ऑटो पार्टस सुरेरा कैस्ट्रोल एक्टिव इंजन ऑयल के नकली उत्पाद बेच रहे हैं.

वाहन संचालको से कैस्ट्रोल इंजन ऑयल नकली डालकर असली के रूपये प्राप्त कर धोखाधडी कर रहे हैं. जिस पर कैस्ट्रोल कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कैस्ट्रोल ऑयल के डिब्बों की जांच की गई तो ऑयल नकली पाया गया. जिस पर ऑटो पार्टस दुकान संचालक की दुकान से नकली केस्ट्रोल ऑयल के डिब्बों को जब्त कर सील किया गया. दोनों दुकान संचालकों प्रहलाद पुत्र भंवरलाल रैगर उम्र 30 साल निवासी सुरेरा तथा राजू रैगर पुत्र मालुराम उम्र 26 साल निवासी सुरेरा पुलिस थाना को मौके पर गिरफ्तार कर कॉपीराईट एक्ट में दर्ज मामला किया गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

पढ़ें- संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने किया खाटू श्याम मंदिर परिसर का दौरा...सामोद स्कूल में ली 'क्लास'

दांतारामगढ में फूड पॉयजनिंग का मामला

दांतारामगढ़ में फूड पॉयजनिंग से दो जने बीमार हो गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दांतारामगढ़ पहुंचकर संबंधित मिठाई की दुकान और अन्य दुकानों से सैंपल उठाए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम को दांतारामगढ़ की एक मिठाई की दुकान से कचौरी और कोल्डड्रिंक लेकर कुछ लोगों ने सेवन किया था. जिसके बाद दो जने बीमार हो गए थे.

पीड़ित लोगों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को देखा तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक्सपायरी डेट की पाई गई. इधर तबीयत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार की रात गिरधारी लाल और विनोद कुमार को दांता के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही मिठाई की दुकान की शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को की गई. बाद में जिला स्वास्थ्य अधिकारी रतनलाल गोदारा टीम के साथ बुधवार को दांतारामगढ पहुंचे और संबंधित मिठाई की दुकान सहित अन्य दुकानों के सैंपल लिए. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई के चलते अधिकांश मिठाई और किराने की दुकानें बंद हो गई.

दिवेर पुलिस ने छुरा लेकर घूमते आरोपी को किया गिरफ्तार

राजसमंद में देवगढ़ के दिवेर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन और धारदार छुरा लेकर ग्रामीणों को भयभीत करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव की ओर से चलाए जा रहे अवैध हथियार और अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता वृताअधिकारी भीम हेमन्त कुमार के सानिध्य में दिवेर थाना प्रभारी एएसआई अर्जुन सिंह रामचंद्र ,कुलदीप गिरधारी लाल रमेश की टीम गठित टीम ने मादा की बस्सी में खुलेआम एक धारदार हथियार छुरा लेकर लोगों में भय पैदा कर रहे व्यक्ति ललित कुमार पिता सोहनलाल सालवी निवासी मादा की बस्सी थाना दिवेर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.