ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक ली. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर के अटल सेवा केंद्र से वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

sikar news, Education Minister Govind Singh Dotasara
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 8:13 PM IST

सीकर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान राज्य सरकार के शिक्षा एवं देवस्थान में पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सीकर दौरे के दौरान जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र से वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक में सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

इस दौरान शिक्षा एवं देवस्थान और पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज कैबिनेट की बैठक ली गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों के विचार जाने. साथ ही डॉक्टर्स एवं विशेषज्ञों और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

डोटासरा ने मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों के प्रति संवेदनशील है और वर्तमान में जहां दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि में संक्रमण निर्बाद गति से बढ़ रहा है और लोगों की मृत्यु हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार से राजस्थान राज्य में स्थिति को नियंत्रित किया जाए, इन सभी बातों पर आज बैठक में चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 39 CRPF के जवान भी आए चपेट में

डोटासरा ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए राज्य के लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए. मास्क अनिवार्य रूप से लगाए रखना चाहिए. सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए और यदि घर पर भी बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उसे भी बाहर खुले में मास्क लगाकर ही चर्चा करें. ऐसी कई चीजों से हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.

सीकर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान राज्य सरकार के शिक्षा एवं देवस्थान में पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सीकर दौरे के दौरान जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र से वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक में सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

इस दौरान शिक्षा एवं देवस्थान और पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज कैबिनेट की बैठक ली गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों के विचार जाने. साथ ही डॉक्टर्स एवं विशेषज्ञों और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

डोटासरा ने मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों के प्रति संवेदनशील है और वर्तमान में जहां दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि में संक्रमण निर्बाद गति से बढ़ रहा है और लोगों की मृत्यु हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार से राजस्थान राज्य में स्थिति को नियंत्रित किया जाए, इन सभी बातों पर आज बैठक में चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 39 CRPF के जवान भी आए चपेट में

डोटासरा ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए राज्य के लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए. मास्क अनिवार्य रूप से लगाए रखना चाहिए. सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए और यदि घर पर भी बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उसे भी बाहर खुले में मास्क लगाकर ही चर्चा करें. ऐसी कई चीजों से हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.