ETV Bharat / city

दहेज के मुकदमे से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, साले पर 25 लाख मांगने का आरोप - withdraw dowry case

सीकर में मंडोता निवासी जगदीश जाट (30) ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक के भाई ने उसके साले और तीन-चार अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवा दी है. सदर थानाधिकारी के मुताबिक मंडोता निवासी प्रेम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके छोटे भाई जगदीश की शादी छह साल पहले सोला गांव की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी.

crime news  sikar news  Died by eating poison  क्राइम न्यूज  सीकर न्यूज
साले पर 25 लाख मांगने का आरोप
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:56 AM IST

सीकर. सदर थाना इलाके के मंडोता गांव में एक युवक ने में Whatsapp Group में शीशी दिखाकर जहरीला पदार्थ खाया और आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष और अन्य तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सदर थानाधिकारी के मुताबिक जगदीश पुत्र हनमानाराम निवासी मंडोता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वह पार्टनर शिप में सीकर में ही कोचिंग चलाता था. मृतक के भाई प्रेम कुमार ने ससुराल पक्ष और तीन अन्य युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई जगदीश की शादी 6 साल पहले सोला गांव की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ें: जीत से ज्यादा इस BJP नेता की हार के चर्चे...मिला केवल 1 वोट, चाहकर भी घरवाले नहीं दे सके वोट

दोनों के बीच विवाद होने के चलते ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. वे उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे और उसके भाई को साले मनीष और अन्य युवकों ने धमकी भी दिया था. उससे दहेज के मामले में समझौता करने पर 25 लाख रुपए देने की मांग की. उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए देने के बाद ही मुकदमा वापस लेंगे.

दोस्त को किया मैसेज सोशल मीडिया पर भी डाली पोस्ट

मृतक के भाई के मुताबिक गदीश ने Whatsapp Group जहर की शीशी दिखाकर मैसेज किया था. उसने लिखा था कि अलविदा दोस्तों, अब जीने की इच्छा नहीं रही है. वह जहर खा रहा है. मैसेज का पता लगने पर परिजन उसे तलाश करने में जुट गए. परिजनों को वह अर्जुनपुरा गांव में बेहोशी की अवस्था में मिला. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

सीकर. सदर थाना इलाके के मंडोता गांव में एक युवक ने में Whatsapp Group में शीशी दिखाकर जहरीला पदार्थ खाया और आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष और अन्य तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सदर थानाधिकारी के मुताबिक जगदीश पुत्र हनमानाराम निवासी मंडोता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वह पार्टनर शिप में सीकर में ही कोचिंग चलाता था. मृतक के भाई प्रेम कुमार ने ससुराल पक्ष और तीन अन्य युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई जगदीश की शादी 6 साल पहले सोला गांव की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ें: जीत से ज्यादा इस BJP नेता की हार के चर्चे...मिला केवल 1 वोट, चाहकर भी घरवाले नहीं दे सके वोट

दोनों के बीच विवाद होने के चलते ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. वे उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे और उसके भाई को साले मनीष और अन्य युवकों ने धमकी भी दिया था. उससे दहेज के मामले में समझौता करने पर 25 लाख रुपए देने की मांग की. उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए देने के बाद ही मुकदमा वापस लेंगे.

दोस्त को किया मैसेज सोशल मीडिया पर भी डाली पोस्ट

मृतक के भाई के मुताबिक गदीश ने Whatsapp Group जहर की शीशी दिखाकर मैसेज किया था. उसने लिखा था कि अलविदा दोस्तों, अब जीने की इच्छा नहीं रही है. वह जहर खा रहा है. मैसेज का पता लगने पर परिजन उसे तलाश करने में जुट गए. परिजनों को वह अर्जुनपुरा गांव में बेहोशी की अवस्था में मिला. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.