सीकर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शहर के कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले भर में निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों को सम्मानित किया. बता दें कि इस मौके पर 30 कर्मचारियों को सम्मान मिला.
कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिनमें कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ वहां मौजूद बीएलओ से भी सवाल पूछे गए. बीएलओ आसान से सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए. निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े सवालों के जवाब देने पर कॉलेज की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.
पढ़ें- मतदाता दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले BLO का सम्मान, निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई. जिन 30 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें 24 बीएलओ शामिल थे. इसके साथ-साथ पांच कर्मचारी जिला निर्वाचन शाखा के थे, जिन्हें सम्मानित किया गया और एक सहायक भू प्रबंधक अधिकारी सुरेंद्र भास्कर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि देश के हर एक नागरिक को मतदाता दिवस के दिन शपथ लेनी चाहिए कि निष्पक्ष मतदान करेंगे और बिना किसी दबाव के अपने मत का प्रयोग करेंगे.